Friday, July 18, 2025
spot_img
Homeनोएडाविश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल ने हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर निकाली भव्य...

विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल ने हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर निकाली भव्य शोभायात्रा

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल ने हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा नोएडा महानगर के सेक्टर 63A से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। ढोल-ताशे और डीजे की गूंज के साथ यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मंच संचालन महानगर मंत्री दिनेश महावर ने किया. शोभायात्रा में हनुमान जी की भव्य मूर्ति को विशेष रूप से सजाया गया था।

इस शोभायात्रा का सबसे चर्चित आकर्षण रथ यात्रा श्रीराम जी झांकी और लव जिहाद की झांकी रही, जिसने श्रद्धालुओं और आम जनता का ध्यान आकर्षित किया। शोभायात्रा के दौरान नोएडा पुलिस और प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। जगह-जगह भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी और पूरे मार्ग पर निगरानी रखी जा रही थी।

विश्व हिंदू परिषद – बजरंग दल के मेरठ प्रांत के अधिकारी भी इस आयोजन में शामिल हुए। विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि, “यह शोभायात्रा हिंदुओं को एकजुट करने और समाज में एकजुटता का संदेश देने के उद्देश्य से निकाली गई है। ‘एक रहो, सेफ रहो’ का नारा आज के समय में बहुत आवश्यक है।”

मुख्य वक्ता श्रीमान विनोद बंसल राष्ट्रीय प्रवक्ता विश्व हिंदू परिषद एवं प्रान्त मंत्री राजकुमार डूंगर जी मेरठ प्रान्त, कार्यक्रम अध्यक्ष श्री प्रमोद चौहान जी चेयरमैन एनएस स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स एंव समाजसेवी,विशिष्ट अतिथी श्री गौरव महरोत्रा जी समाजसेवी व व्यवसायी, अतिथी श्री राजेश कुमार खुराना जी समाजसेवी रहे।

नोएडा महानगर अध्यक्ष एवं प्रांत उपाध्यक्ष छाया सिंह, विभाग मंत्री ललित, जिला मंत्री दिनेश महावर, बजरंग दल संयोजक श्रीमान सुमित जी उपाध्यक्ष सत्यवीर, अनुराधा सक्सेना, महानगर सह मंत्री राजीव शर्मा, प्रवेश, महानगर मठ मंदिर प्रमुख विनोद चौहान, धर्म प्रसार प्रमुख जितेंद्र , विधि प्रकोष्ठ प्रमुख विपुल जौहरी, नितेश, प्रचार प्रसार राहुल दुबे मौजूद रहे व नोएडा महानगर के हिन्दू समाज व सभी प्रखण्ड , खण्ड समिति उपस्थित रही साथ ही हजारों कार्यकर्ता शामिल रहे.

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments