उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग नोएडा में

284 Views

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। उत्तर प्रदेश कबडडी लीग (यूपीकेएल) का पूरा कार्यक्रम बुधवार को जारी कर दिया गया। बृहस्पतिवार यानी 11 जुलाई से शुरू हो कर यूपी कबइडी लीग का आयोजन 25 जुलाई तक किया जा रहा है।

सभी मैच नोएडा इंडोर स्टेडियम में खेले जाएंगे। नोएडा इंडोर स्टेडियम में यूपीकेएल के संस्थापक संभव जैन ने लीग से जुड़े सभी सवालों के जवाब पत्रकारों को दिए। उन्होंने बताया कि लीग में हिस्सा ले रही सभी 8 टीमें नोएडा पहुंच चुकी हैं। और सभी खिलाड़ीअपने कोच के दिशा-निर्देशन में प्रैक्टिस में जुटे हुए हैं।

हर टीम में 15-15 खिलाड़ी हैं। पहला मैच 11 जुलाई को यमुना योद्धा और लखनऊ लॉयन्स के बीच शाम 5 बजे शुरू होगा। लीग में अर्जुन देशवाल, विनय तेवतिया और साहुल कुमार जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के कबड्डी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। टीमों के सभी खिलाड़ियों की सुरक्षा पर भी काफी ध्यान दिया गया है, जिसके लिए एक सिक्योरिटी एजेंसी हायर की गई है।

लीग के प्रमुख कॉमेंटेटर निखिल अनेजा, निधि रावत, हर्षित और कोच अरुण कुमार व रामपाल सिंह भी नोएडा पहुंच चुके हैं। जाने माने खिलाड़ी राहुल चौधरी यूपीकेएल के स्पोर्ट्स एंबेसडर हैं। द ग्रेट खली भी यूपीकेएल को सपोर्ट कर रहे हैं। संभव जैन ने बताया कि लीग को खेल संगठनों, स्थापित खिलाडियों के साथ-साथ शासन और प्रशासन का भी पूरा सहयोग मिल रहा है।

लीग के उदघाटन अवसर पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश के खेल मंत्री गिरीशचंद्र यादव समेत कई नामी गिरामी हस्तियों के जुटने के संभावना है। यूपीकेएल की टैगलाइन “अपना भारत अपना खेल, अब खेलेगा उत्तर प्रदेश” रखी गई है।

यूपीकेएल के सभी मैचों का सीधा प्रसारण सोनी टेन-3 पर होगा और लाइव स्ट्रीमिंग फैन कोड पर उपलब्ध होगी। लीग का रेडियो पार्टनर रेड एफएम है। कई अन्य कंपनियों से बिजनेस करार भी हुए हैं।

स्टेडियम में मैच देखने के लिए किसी भी तरह का टिकट नहीं रखा गया है। पास के माध्यम से कोई भी खेल प्रेमी स्टेडियम में एंट्री ले सकता है। उम्मीद की जा रही है कि 1500 से 2000 की क्षमता वाला नोएडा इंडोर स्टेडियम लीग मुकाबलों के दौरान खेल प्रेमियों से खचाखच भरा होगा।


Discover more from संध्या समय न्यूज

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from संध्या समय न्यूज

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Contact to us