Home नोएडा ‘नोएडा महानगर की समस्याओ का अधिकारी समाधान करे उमंग पंडित’

‘नोएडा महानगर की समस्याओ का अधिकारी समाधान करे उमंग पंडित’

0

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। रविवार को ग्राम गढ़ी चौखंडी में भारतीय किसान यूनियन मंच ने नोएडा महानगर का विस्तार किया और मासिक मीटिंग हुई जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष विक्रम यादव व राष्ट्रीय सहसचिव अमित बेसोया ने की और नोएडा महानगर के अध्यक्ष उमंग पंडित जी ने महानगर कार्यकारिणी की मीटिंग ली और नोएडा महानगर का विस्तर किया जिसमें विधि प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी एडवोकेट महेश कुमार व कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी डॉक्टर जीशान पाशा जी को दी गई।

महानगर सचिव पर सचिन जी को मनोनीत किया गया है जिसमें महानगर के अध्यक्ष उमंग पंडित जी ने कहा कि महानगर कमेटी की सबसे अधिक जिम्मेदारी बनती है कि नोएडा महानगर की समस्याओं का समाधान बहुत जल्द करने दिशा में किया जाएगा। नोएडा महानगर की समस्याओं का अधिकारियों को अति शीघ्र समाधान करना होगा अन्यथा नोएडा महानगर की कार्यकारिणी आंदोलन के रास्ता अपनायेगी मीटिंग में उपस्थित रहे पदाधिकारी रिंकू यादव,रोहित यादव, सोनू बैसला, चिंकू यादव, अंकित कुमार, आदित्य शर्मा, कालू यादव ,कपिल यादव, भूपेंद्र रमेश, कुलदीप, मोंटी याद।

Exit mobile version