Saturday, July 19, 2025
spot_img
Homeक्राईम खबरेआदर्श नगर में कूड़ा बीनने को लेकर दो युवकों से कहासुनी,दो मौत,...

आदर्श नगर में कूड़ा बीनने को लेकर दो युवकों से कहासुनी,दो मौत, एक घायल

ऋषि तिवारी


ई दिल्ली। आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन के पास कूड़ा बीनने को लेकर दो युवकों से कहासुनी हो गई और यह कहासुनी हत्याकांड में बदल गई। इसके बाद शख्स ने चाकू निकाला और कूड़ा बीनने वाले युवकों पर ताबड़तोड़ प्रहार करना शुरू कर दिया।​ जिसमें तीसरा युवक बचाने आया, उस पर भी हमला किया गया और हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो युवकों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि एक का इलाज चल रहा है. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

बता दे कि आदर्श नगर पुलिस ने बताया कि बीजेआरएम हॉस्पिटल से 21 अप्रैल की रात 12:45 बजे सूचना मिली थी कि तीन युवकों को चाकू मारा गया है। पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि दो युवकों की मौत हो चुकी है, जबकि तीसरे युवक का इलाज चल रहा है। आबिद ने हालत में सुधार आने के बाद बयान दिया कि वो कूड़ा बीनने का काम कर रहे थे।

आबिद का कहना है कि उन्हें जरा भी भरोसा नहीं था कि मामूली कहासुनी के चलते उसके साथियों को इस तरह से मार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने पैसे मांगे, जब देने से इनकार किया तो गालियां देने लगे। जब विरोध किया तो अचानक से चाकू निकालकर हमला करने लगे। इतना सब कुछ तेजी से हुआ कि उन्हें संभलने का भी मौका नहीं मिला।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments