संदिप कुमार गर्ग
नोएडा। थाना रबूपुरा क्षेत्र के तीरथली गांव में रहने वाले एक किसान के फलैदा गांव में स्थित खेत से ट्यूबवेल की मोटर चोरी कर बाइक से भाग रहे दो बदमाश को ग्रामीणों ने घेर कर पकड़ा और उनकी धुनाई करने के बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अमित कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 5 जून को दोपहर के समय बलाडा गांव में स्थित उनके खेत के ट्यूबवेल से दो चोर साहिब पुत्र नफीस तथा साजिद पुत्र हनीफ खेत में लगी ट्यूबवेल की मोटर चोरी करके मोटरसाइकिल पर लेकर जा रहे थे, तभी गांव के लोगों ने उन्हें देख लिया तथा पकड़ लिया।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने दोनों की जमकर पिटाई की तथा उन्हें पड़कर थाने ले आए। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की ट्यूबवैल की मोटर व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है। अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान हरियाणा व गौतमबुद्धनगर के ग्रामीण क्षेत्रों में अन्य चोरी की वारदात को किया जाना स्वीकार किया है। अभियुक्त साजिद पूर्व में भी चोरी की घटना में जेल जा चुका है।