संदिप कुमार गर्ग
नोएडा। थाना सेक्टर 58 नोएडा गुरुवार को पुलिस ने एक सूचना के आधार पर दिल्ली एनसीआर सहित अन्य राज्यों में अवैध रूप से गांजा की तस्करी करने वाले एक गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से पुलिस ने करीब 800 किलो गांजा बरामद हुआ है। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 4 करोड़ बताई जा रही है। इस गांजे की सप्लाई नोएडा सहित अन्य जगहों पर की जानी थी। उससे पहले ही पुलिस ने बदमाशों का पकड़ लिया है। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए आरोपी उड़ीसा और आंध्र प्रदेश से गांजा लाकर उसे दिल्ली-नोएडा एनसीआर में सप्लाई करते थे।
नोएडा जोन डीसीपी विद्या सागर मिश्रा ने गुरुवार को थाना सेक्टर 58 पुलिस और स्वाट टीम ने सेक्टर 62 गोल चक्कर से 3 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक ट्रक, 4 करोड़ रुपये कीमत का 800 किलो गांजा, 60 लाख रुपये कीमत की 2 हजार लीटर कीटनाशक और एक घटना में प्रयुक्त सियाज कार बरामद की गई है। पकड़े गए तीनों आरोपियों की पहचान सुदामा चौधरी निवासी ग्राम नया हरिपुर, थाना कोईलवर, जिला भोजपुर, आरा बिहार, प्रवीन पासवान निवासी ग्राम रघुनीपुर, थाना उद्धन्त नगर, जिला भोजपुर आरा बिहार और अनीश निवासी ग्राम ढ़ाढ़ोला थाना पिनगुआ, जिला नूँह, हरियाणा के रूप में हुई है। इस गिरोह का सरगना सुदामा चौधरी है। सुदामा पहले भी इसी तरह के अपराध में जेल जा चुका है। दो महीने पहले ही वह जेल से छूटा था। जेल से छूटने के बाद वह बिहार चला गया और दूसरा गैंग बनाकर फिर से गांजा तस्करी करने लगा। इस बार वह कीटनाशक जैसी दवाइयां ले जाने वाले वाहनों के जरिए जगह-जगह अवैध गांजा छिपाकर सप्लाई करता है। जिससे कोई उसे जल्दी पकड़ नहीं पाता।
कीटनाशक और कपड़ों के बीच छुपाते थे गांजा
पूछताछ के दौरान सुदामा ने पुलिस को बताया कि जेल जाने के बाद उसने पुराने गिरोह से नाता तोड़ लिया और उनके साथ काम करना बंद कर दिया। क्योंकि उसे डर था कि गिरोह के सदस्य उसके बारे में मुखबिरी कर सकते हैं। इसलिए जेल से बाहर आने के बाद उसने अपना नया गिरोह बना लिया और खेती में इस्तेमाल होने वाले कीटनाशक और कपड़े ले जाने वाले ट्रकों के बीच में रखकर अपना माल दूसरे राज्यों में पहुंचाते हैं।