Friday, July 18, 2025
spot_img
Homeनोएडाआईएमएस नोएडा में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन

आईएमएस नोएडा में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। यह सम्मेलन बृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं शनिवार को हाइब्रिड मोड में संपन्न होगा। इस प्रतिष्ठित सम्मेलन का विषय “विकसित भारत 2047 के अंतर्गत सशक्त परिवर्तन के माध्यम से भविष्य के लिए नवाचार” निर्धारित किया गया है।

सम्मेलन में विशिष्ट अतिथियों के रूप में एआईसीटीई के मेंबर सेक्रेटरी राजीव कुमार, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार की सेक्रेटरी लता गौतम, एवं एनटीपीसी की कार्यकारी निदेशक संगीता कौशिक अपने विचार साझा करेंगे। वहीं कार्यक्रम के दौरान विभिन्न शैक्षणिक एवं नवाचार से जुड़े सत्रों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें रिसर्च पेपर प्रेजेंटेशन, पोस्टर प्रेजेंटेशन, बुक एक्सचेंज एवं बिजनेस आइडिया प्रेजेंटेशन प्रमुख आकर्षण होंगे।

इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में आईएमएस प्रेसिडेंट श्री राजीव कुमार गुप्ता, महानिदेशक प्रो. (डॉ.) विकास धवन, डीन डॉ. नीलम सक्सेना सहित देशभर के शिक्षाविद, शोधकर्ता एवं छात्र भाग लेंगे। इसके अलावा, इस सम्मेलन में कार्थेज विश्वविद्यालय (ट्यूनीशिया), सीजीएम साउथ अफ्रीका एवं नोएडा मैनेजमेंट एसोसिएशन की भी सक्रिय भागीदारी होगी, जो इस आयोजन को वैश्विक दृष्टिकोण प्रदान करेगी।

आईएमएस नोएडा का यह आठवां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन शोध, नवाचार और विचारों के आदान-प्रदान का एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा, जो विकसित भारत 2047 के दृष्टिकोण को साकार करने में सहायक सिद्ध होगा

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments