एक्सप्रेस-वे पर 24 घण्टे के अन्दर चोरी की घटना का खुलासा

88 Views

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। थाना एक्सप्रेस-वे नोएडा पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर चोरी की घटे के अंदर पकड़ लिया गया है बता दे कि यह ऐसा गिरोह इन दिनों सक्रिय है जिसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। यह गिरोह घरों में किराये पर एसी लगाने का कार्य करते है। थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने इसी गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों के कब्ते से सोमवार को डॉग अस्पताल से चोरी किए एक विंडो एसी समेत अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं।

पुलिस के मुताबिक सेक्टर 135 में डी एस शिवाली एनिमल वेलनेस सेंटर है। सोमवार को सेंटर के दीवार पर लगा एक विंडो एसी व अन्य उपकरण चोरी हो गए। सेंटर मैनेजर द्वारा मामले की शिकायत थाना एक्सप्रेसवे पुलिस से की गई। जांच कर रही पुलिस टीम ने मंगलवार को एबीसी तिराहा के पास तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान विकास, फहीम और लक्षांश उर्फ लक्की के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया विंडो एसी 2 लोहे की छड़ और घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा(सीजशुदा) बरामद हुआ है। पुलिस का दावा है कि घटना का 24 घंटे में खुलासा किया गया है।

बता दे कि पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि वह तीनों घरों में किराए पर एसी लगाने का कार्य करते हैं। इसी दौरान तीनों घरों की रेकी करते थे। इसके बाद मौका पाकर आरोपी उक्त घर से एसी चोरी कर लिया करते थे। खास बात है कि आरोपी सिर्फ विंडो एसी लगाते थे, जिससे की आराम से उसे चोरी किया जा सके। आरोपी पिछले काफी समय से इस तरह चोरी कर रहे थे।

Contact to us