संदिप कुमार गर्ग
नोएडा। फेज थ्री नोएडा के थाना क्षेत्र के एक वेयर हाउस में चोरी करने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच शुक्रवार देर रात मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी। उसके साथी को पुलिस ने कांबिंग के बाद गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से चोरी किए गए 35 मोबाइल फोन बरामद किए गए। वेयर हाउस में चोरी की योजना इलेक्ट्रिशियन के इशारे पर हुई थी। जो उस वेयर हाउस में अक्सर आता जाता था। पुलिस गैंग के अन्य बदमाशों को पकडऩे के लिए छापेमारी करने का दावा कर रही है।
एडीसीपी हरदेश कठेरिया ने बताया कि थाना फेज-3 पुलिस क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक पर सवार दो लोगों को रूकने का इशारा किया तो वह वह नहीं रुके एवं टीपीनगर से गढ़ी गोल चक्कर की तरफ भागने लगे। थाना फेस-3 पुलिस द्वारा पीछा करने पर दोनो बदमाश अपनी बाइक सर्विस रोड पर ही छोडकर ग्रीन बेल्ट में पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस द्वारा की गयी जबावी कार्यवाही में एक बदमाश के पैर में गोली लगने एवं दूसरे बदमाश को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार गया।
घायल बदमाश की पहचान तिगरी बिसरख निवासी पुष्पेन्द्र व कांबिंग में पकड़े गए बदमाश की पहचान गोलू के रूप में हुई। जिनके पास से वेयर हाउस से चोरी किए गए 30 मोबाइल फोन बरामद हुए पूछताछ में बताया कि वेयर हाउस में चोरी की योजना उसके साथ पेशे से इलेक्ट्रिशियन रविन्द्रर उर्फ काले ने बनाई थी। जिसके बाद पुलिस ने रविन्द्रर के घर पर छापेमारी कर उसे भी गिरफ्तार कर चोरी किए गए 5 मोबाइल फोन बरामद किए है। बाकी अन्य बदमाश की तलाश का दावा पुलिस कर रही है।