Saturday, July 19, 2025
spot_img
Homeक्राईम खबरेदिल्ली में तेज रफ्तार का कहर जारी: कार चालक ने डिलीवरी बॉय...

दिल्ली में तेज रफ्तार का कहर जारी: कार चालक ने डिलीवरी बॉय को मारी टक्कर, मौत

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। दिल्ली में अस दिन तेज रफ्तर से कोई घायल या किसी की मौत हो रही है घायल का केस पेडिग रह जाता है क्योंकि सबूत नहीं पाते। देखा जाए तो दिल्ली के हौज खास थाना इलाके के दिलीप सिंह मार्ग से सामने आया एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां रविवार देर रात को कार ने बाइक सवार डिलीवरी बॉय को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल लया गया है जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

डीसीपी अंकित चौहान ने बताया की रविवार देर रात 2 बजे के करीब हौज खास थानाक्षेत्र के अंतर्गत सड़क दुर्घटना की सूचना मिली थी। घटना दिलीप सिंह मार्ग टी-पॉइंट के पास हुई, जहां एक कार डिवाइडर से टकरा गई। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि कार चालक ने कार से नियंत्रण खोते हुए सड़क पर खड़े व्यक्ति, को टक्कर मार दी। कार चालक की पहचान चमनप्रीत सिंह (20 वर्ष) के रूप में की गई है, जो लाडो सराय का निवासी है और टैक्सी चालक के रूप में काम करता है।

वहीं मृतक की पहचान चंद्रहास यादव (30 वर्ष) के रूप में की गई है, जो फूड डिलीवरी ऐप कंपनी में डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता था। वह चिराग दिल्ली का निवासी था और उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का मूल निवासी था। लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और चमनप्रीत सिंह के खिलाफ कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments