biporjoy storm: बिपरजॉय तूफान से हुए नुकसान से सरकार चिन्तित : राठौड़

64 Views
संध्या समय न्यूज संवाददाता


अजमेर। प्राकृतिक आपदा बिपरजॉय चक्रवात तूफान के कारण अजमेर में मूसलाधार बरसात से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए आज राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री  धर्मेन्द्र सिंह राठौड ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ अजमेर शहर के अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीडितों से मुलाकात की।
निगम अध्यक्ष राठौड ने घुघरा घाटी पर गिरे मकान का, आनासागर चौपाटी पर आना सागर  ओवरफ्लो का, आनासागर स्केप चौनल का, जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के ओपीडी एवं ऑर्थोपेडिक विभाग में पानी  आवक का, जलमग्न निचली बस्तियों का , दरगाह संपर्क सड़क, अंदरकोट, दरगाह बाजार आदि क्षेत्र का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया। निगम अध्यक्ष ने बताया कि प्राकृतिक आपदा बिपरजॉय तूफान से हुए नुकसान के लिए राजस्थान सरकार चिंतित है। राजस्थान सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार जिला प्रशासन त्वरित गति से कार्यवाही कर रहा है।
उन्होंने कहा कि संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में सड़क पर बहते बरसाती पानी की आवक को रोकने के लिए विस्तृत योजना बनाई जाएगी। निगम अध्यक्ष राठौड को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. नीरज गुप्ता ने बताया कि अस्पताल की ड्रैनैज व्यवस्था पुरानी होने के कारण बरसात में यह स्थिति हो जाती है। इसके समाधान के लिए तात्कालिक एवं दीर्घकालिक प्रयास किए जाने चाहिए।
निगम अध्यक्ष राठौड़ ने जयपुर रोड पर रोडवेज की बस के ब्रेक फेल हो जाने पर डिवाइडर से टकराने पर मौके पर पहुंचकर बस के स्टाफ एवं यात्रियों की कुशल क्षेम पूछी। उन्हें सुरक्षित गंतव्य स्थान तक पहुंचाया। निगम अध्यक्ष राठौड़ ने प्राचीन झरनेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना एवं ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह की जियारत की।
निगम अध्यक्ष राठौड़ के साथ महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक एवं पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार जयपाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर भावना गर्ग, तहसीलदार प्रीति चौहान, जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. नीरज गुप्ता, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सह संयोजक श्री शक्ति प्रताप सिह राठौड़, निवर्तमान महासचिव श्री शिव कुमार बंसल, फकरे मोइन, शैलेंद्र अग्रवाल, वाहिद मोहम्मद, तौफीक खान पठान, हेमंत जोधा सेम डेविडसन, विश्राम चौधरी, सम्राट एडवोकेट, सर्वेश पारीक, मोहित मल्होत्रा,कमल  बैरवा , गणेश चौहान, सुमित मित्तल, नरेंद्र तुनवाल, पंकज चोटवानी, मुबारक अली, भंवर सिंह राठौड़, कृपाल सिंह राठौड़, आरिफ खान, विकास चौहान सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Contact to us