Shri Ram Mitra Mandal: श्रीराम जन्म एवं श्रीकृष्ण जन्म की कथा सुनकर भावविभोर हुए श्रोता।

299 Views

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। श्रीराम मित्र मंडल नोएडा के तत्वावधान में सेक्टर-20 के श्री हनुमान मंदिर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में कथावाचक आचार्य विष्णुकांत जी पाराशर वृंदावन धाम ने चौथे दिन की कथा में भगवान वामन अवतार के बारे में बताया।उन्होंने भगवान राम और भगवान कृष्ण जन्म की कथा सुनाकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।भगवान जन्म समारोह को धूमधाम से मनाया गया।भगवान जन्म की खुशी में उपस्थितजनों ने जमकर नृत्य किया।

उन्होंने नंद महोत्सव के बारे में विस्तृत वर्णन किया।कथास्थल पर होली गायन से उपस्थितजन झूमने लगे।कथा 23 मार्च तक चलेगी।प्रतिदिन सायं 04 बजे से 07.30 बजे तक कथा व्यासजी द्वारा श्रीमद्भागवत जी की कथा का गुणगान किया जायेगा।22 मार्च को होली मंगल मिलन का आयोजन किया जाएगा।23 मार्च को अंतिम दिन कथा पूर्वाह्न 10.00 बजे शुरू होगी तथा हवन एवं व्यास पूजन के साथ ही कथा का समापन हो जायेगा।श्रीराम मित्र मंडल नोएडा द्वारा आयोजित कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन श्रीहनुमान मंदिर समिति सेक्टर-20 के सहयोग से किया गया है।श्रीराम मित्र मंडल नोएडा के अध्यक्ष धर्मपाल गोयल एवं महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने कथा व्यासजी,मुख्य अतिथि बच्चू सिंह अपर आयुक्त मेरठ एवं सभी अतिथियों का पटका ओढ़ाकर सम्मान किया।

कथा श्रवण के लिये कथा स्थल पर आयोजन समिति के चेयरमैन उमाशंक़र गर्ग,कथा संयोजक अनिल गोयल,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गर्ग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्नारायण गोयल, बजरंगलाल गुप्ता,एसएमगुप्ता,अनंत वर्मा,पवन गोयल,राजकुमार गर्ग, मुकेश गोयल,मुकेश गुप्ता,सुशीला शर्मा,रामपाल भाटी,गंगाराम यादव,विनय गुप्ता,जीसी गुप्ता,रामनिवास बंसल सहित सैकड़ों भक्तजन उपस्थित थे।


Discover more from संध्या समय न्यूज

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from संध्या समय न्यूज

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Contact to us