Monday, July 21, 2025
spot_img
Homeमहाराष्ट्र न्यूजक्या रुक्मिणी वसंथ ने जॉइन किया एनटीआर-नील का धुआंधार एक्शन ड्रामा?

क्या रुक्मिणी वसंथ ने जॉइन किया एनटीआर-नील का धुआंधार एक्शन ड्रामा?

संध्या समय न्यूज संवाददाता


मुंबई। एक्ट्रेस रुक्मिणी वसंथ ने गुरुवार सुबह इंस्टाग्राम पर ऐसा धमाका किया कि सोशल मीडिया पर फैंस की जिज्ञासा सातवें आसमान पर पहुंच गई! उन्होंने एक मिरर सेल्फी शेयर की – शायद वैनिटी वैन से – और कैप्शन लिखा: “टाइगर टाइगर बर्निंग ब्राइट…”

अब सुनने में भले ही ये एक नॉर्मल लाइन लगे, लेकिन एनटीआर जूनियर के फैंस तो इस हिंट को तुरंत पकड़ गए! ‘टाइगर’ तो एनटीआर का आइकॉनिक टाइटल है, और रुक्मिणी का ये मजेदार कैप्शन आग में घी का काम कर गया।

हफ्तों से चर्चा थी कि रुक्मिणी इस धमाकेदार प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं — और अब ये पोस्ट देखकर लोग कह रहे हैं,”ओ भाई, अब तो ऑफिसियल अनाउंसमेंट की ज़रूरत ही क्या है!”हालांकि मेकर्स ने अभी तक कोई आधिकारिक कास्ट लिस्ट नहीं दी है, लेकिन ये सोशल मीडिया स्टंट शायद फैंस को मिलने वाला वो इशारा है जिसका वो बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments