Wednesday, July 16, 2025
spot_img
Homeफिल्म न्यूजStar Bharat’s: स्टार भारत के शो की अभिनेत्री गरिमा जैन ने अपने...

Star Bharat’s: स्टार भारत के शो की अभिनेत्री गरिमा जैन ने अपने पसंदीदा जुनून को लेकर बताई कुछ ख़ास बातें !

संध्या समय न्यूज़ संवाददाता


स्टार भारत पर प्रसारित ‘ना उम्र की सीमा हो’ शो में साक्षी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री गरिमा जैन अपने नेगेटिव किरदार से दर्शकों का दिल जीत रही हैं। शो में जय के साथ मिलकर वो देव और विधि के जीवन में कई उतार-चढ़ाव लेकर आ रही हैं, जिसे देखना दर्शकों के लिए रोचक है। एक कुशल अभिनेत्री होने के अलावा, गरिमा ने भरतनाट्यम और अन्य दूसरे डांस फॉर्म में भी महरात हासिल की है। ऐसे में उन्होंने अपने दो जुनून यानि अभिनय और डांस के बारे में कुछ ख़ास बातें साझा की।

गरिमा की विशेषज्ञता नौ से अधिक पेशेवर डांस शैलियों में है और इतना ही नहीं वे अपने परफॉर्मेंस की सूचि को और अधिक विस्तारित करने को लेकर उत्सुक हैं। अपने व्यस्त शूटिंग शेड्यूल के बावजूद वह डांस के प्रति अपने जुनून को आगे बढ़ाने में सफल रही हैं और पूरे दिन में अभ्यास के लिए समय निकाल ही लेती है। गौर करने वाली बात यह भी है कि गरिमा ने 10 मिनट में 1000 स्पिन पूरा करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया है और कम समय सीमा के भीतर इसे हासिल करके अपने ही रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।

डांस के प्रति अपने गहरे प्रेम को व्यक्त करते हुए, अभिनेत्री गरिमा जैन ने कहा, “मैं बचपन से ही डांस की कला सीख रही हूं और जब मैं छोटी थी तो मैंने एक रियलिटी शो में भी भाग लिया था। मुझे डांस के नए फॉर्म्स को सीखने और इसमें पूरा ज्ञान प्राप्त करने के लिए इसकी कई शैलियों को सीखा है।”

डांस के प्रति अपने जुनून और अभिनय के प्रति अपने प्यार को संतुलित करने की चुनौतियों पर चर्चा करते हुए, गरिमा कहती हैं, “एक कलाकार होने के नाते हमारे लिए एक साथ कई गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करना मुश्किल हो सकता है, लेकिन एक सामंजस्यपूर्ण संतुलन बनाए रखने के लिए हमेशा अतिरिक्त समय देना चाहिए। फिलहाल मेरा ज्यादातर समय ‘ना उम्र की सीमा हो’ की शूटिंग में लग रहा है। हालांकि, जब भी मुझे थोड़ा बहुत समय मिलता है, मैं इसका सही तरीके से उपयोग करने के लिए छोटे डांस वीडियो बनाती हूं।”

‘ना उम्र की सीमा हो’ देखने के लिए बने रहें, हर सोमवार-शुक्रवार, रात 8:00 बजे, केवल स्टार भारत पर।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments