सुरेन्द्र दुआ संवाददाता
नूंह। जिला की सडकों, गली-मोहल्लों आदि में जगह-जगह लगे गति अवरोधक (स्पीड ब्रेकर) आदि से जहां रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं वहीं, उनसे गंदगी को भी बढावा मिल रहा हैं। नियमों को ताक में रखकर लोगों की हिफाजत करने की बजाए अपना वोट बैंक पक्का करने की वजह से चुने गए जनप्रतिनिधियों की पहल से जगह-जगह लगाये जा रहे अवरोधकों से आमजन को हो रही परेशानी व गंदगी को मिल रहे बढावे की स्थानीय, उप मण्डल व जिला प्रशासन के अलावा विधायक आदि के दरबार में मामला खूब सुर्खियां बटोरने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई हैं।
उधर,दूसरी तरफ जिला के तावडू मैन बाजार में लगे स्पीड बै्रकर से बाजार की गंदगी से हो रही हालत खराब का जायजा लेने पहुंचे उप मण्डलाधीश कम नपा प्रशासक, नगरपालिका सचिव व तकनीकी टीम के समक्ष लोगों का स्पीड बै्रकर से बाजार में फैला साम्राज्य के मामलें की गूंज रहने के बाद स्पीड बै्रकर को हटवा दिया गया। जबकि शहर में लगे स्पीड बै्रकर अभी भी शहरवासियों के लिए जी का जंजाल बने हुए हैं।
कृष्ण बंसल, हेमंत सिंगला, पिंकी, बल्लू मित्तल, जगदीश चंद, वेद, तेज सिंह, सुरेश सोनी, कपिल सोनी, लक्ष्मण सिंह, लालाराम, राजीव गर्ग, राज कुमार, हुकमचंद शर्मा, राजू आदि ने बताया कि जिला की सडकों, गली-मोहल्लों आदि में जगह-जगह लगे गति अवरोधक(स्पीड बै्रकर) आदि से जहां रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं वहीं, उनसे गंदगी को भी बढावा मिल रहा हैं। नियमों को ताक में रखकर लोगों की हिफाजत करने की बजाए अपना वोट बैंक पक्का करने की वजह से चुने गए जनप्रतिनिधियों की पहल से जगह-जगह लगाये जा रहे अवरोधकों से आमजन को हो रही परेशानी व गंदगी को मिल रहे बढावे की स्थानीय, उप मण्डल व जिला प्रशासन के अलावा विधायक आदि के दरबार में मामला खूब सुर्खियां बटोरने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई हैं।
इस बारे में तावडू नपा सचिव ने माना कि तावडू बाजार में साफ-सफाई का मौका मुआयना के दौरान दुकानदारों द्वारा लगे स्पीड बै्रकर से गंदगी को बढावा मिलने व हटाने की बात के बाद उसे हटा दिया गया है और साथ ही कहा कि अन्य की शिकायत मिलने पर कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।