संध्या समय न्यूज संवाददाता
नई दिल्ली। दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के महिपालपुर इलाके में साले ने अपने ही जीजा और उसके छोटे भाई की चाकू से हत्या कर दी। जीजा अपने भाई के साथ साले को पीटने के लिए पहुंचा था। इस दौरान आरोपी ने अपने घर में रखे चाकू से उन दोनों पर हमला कर दिया, इससे गुस्साए शख्स ने बीच सड़क पर अपने जीजा और उसके भाई पर तब तक चाकू से वार करता रहता जब तक कि दोनों जमीन पर गिर नहीं गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मृतक की पहचान राजेश, जो कि उमंग का जीजा था और राजेश के छोटे भाई रंजन के रूप में किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उमंग महिपालपुर के ब्लॉक में रहता है और वह वेटर का काम करता है। बिहार में रहने वाली उसकी बहन की दूसरी शादी राजेश से हुई थी। राजेश दिल्ली में रहकर एक निजी कंपनी में काम करता था। शादी के बाद से ही राजेश अपनी पत्नी पर शक करता था। इसे लेकर आए दिन उसका अपने साले उमंग से भी झगड़ा हुआ करता था। गुरुवार को भी उसकी मोबाइल पर उमंग से इसी बात को लेकर काफी कहासुनी हुई थी। बात इतनी बढ़ गई कि राजेश ने उसे धमकी दी कि वह उसे सबक सिखाने आ रहा है। इसके बाद गुरुवार रात करीब 11 बजे दोनों भाई उमंग के घर पहुंचें।
इस दौरान दोनों के बीच फिर से झगड़ा शुरू हो गया और इसके बाद राजेश और उसके भाई ने उमंग की पिटाई शुरू कर दिया। अपने बचाव में उमंग ने घर में रखे चाकू से दोनों पर हमला कर दिया, जिसके बाद जान बचाने के लिए जब दोनों घर से निकलकर भागने लगे तो उमंग गुस्से में उनका पीछा करके बाहर आकर दोनों पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करता रहा। झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पाया कि आरोपी उमंग वहीं बैठा है। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। उसके पास से हमले में इस्तेमाल चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
Discover more from संध्या समय न्यूज
Subscribe to get the latest posts sent to your email.