Shri Shiv Mahapuran story_4 : श्री शिव महापुराण में है जीवन दर्शन का सिद्धांत :सद्गुरूनाथ जी महाराज

313 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। राष्ट्र की समृद्धि, शांति एवं विकास के लिए नोएडा सेक्टर 110 स्थित राम लीला मैदान, महर्षि नगर में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा के चौथे दिन परम पूज्य सद्गुरूनाथ जी महाराज जी भक्तों को कथा सुनाते हुए कहा कि व्यक्ति का पूरा जीवन यह जानने में लग जाता है कि उसका जन्म क्यों हुआ ? हकीकत यह है कि हमारा जन्म अपने पूर्व जन्म के प्रतिफल को पाने और भगवान का भजन करने के लिए हुआ है। यदि हमने पूर्व जन्म में अच्छे कर्म किए होंगे तो इस जन्म में प्रतिफल के रूप में हमें आनंद की प्राप्ति होगी।

मीडिया प्रभारी ए के लाल ने बताया की कथा के दौरान सद्गुरूनाथ जी महाराज जी ने अमीर और गरीब के बीच बढ़ रही खाई के विषय में प्रकाश डाला और बताया कि गरीब होना कलयुग में बहुत दुःख की बात है। गरीब आदमी का न कोई रिश्तेदार होता है, न कहीं पर इसको मान-सम्मान दिया जाता है। ये सब आपके पूर्व जन्म फल होता है इसलिए भोलेनाथ की शरण में जाओ। इनकी पूजा अर्चना करो, क्योंकि शिव भक्तों का तो काल भी कुछ बिगाड़ नहीं सकता। आपकी गरीबी और छोटी-मोटी समस्या तो भोलेनाथ अनायास ही दूर कर देंगे। जरूरत है उन पर पूर्ण विश्वास रखने की। गिद्ध और कौवा ऊंचा उड़कर भी मांस यानी बुराई पर नजर रखते हैं और हंस कम ऊंचाई पर उड़कर भी मोती पर निगाह रखता है। यही अंतर है विद्यावान और विद्वान में। रावण विद्वान था और हनुमान जी विद्यावान। विद्यावान विनम्र होकर चलता है जबकि विद्वान अहंकारी होकर अपने ही विनाश का मार्ग प्रशस्त करते हैं। विद्यावान गुरू की शरण लेता है तो विद्वान अपना ज्ञान बघारता है।

श्रद्धालओं को कथा का रसपान कराते हुए सद्गुरूनाथ जी महाराज जी ने कहा कि जब मनुष्य को खुद के ऐब दिखने लग जाएं तब समझ लेना कि उसकी प्रगति के मार्ग खुलने लगे हैं। जब तक वो दूसरों में दोष व बुराइयां देखता रहेगा उसका उत्थान बाधित ही होता रहेगा। श्री शिव महापुराण कथा में भीड़ बढ़ाने के लिए नहीं बल्कि शिव को पाने के लिए आना चाहिए। भक्ति भाव और श्रद्धा को जितना बढ़ाओगे उतना ही फल प्राप्ति को सुनिश्चित करोगे। गौरतलब है कि दिव्यदर्शी, धार्मिक गुरू, प्रसिद्ध कथावाचक सद्गुरूनाथ जी महाराज द्वारा सुनाए जा रहे शिव महापुराण कथा में लगातार शिवभक्तों की भीड़ उमड़ रही है क्षेत्र के लोगों का शिवभक्ति के प्रति उत्साह देखते ही बनता है।

श्री शिव महापुराण कथा के पावन अवसर के दूसरे दिन श्री अजय प्रकाश श्रीवास्तव, अध्यक्ष, महर्षि महेश योगी संस्थान और कुलाधिपति, महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फार्मेशन टेक्नालोजी, श्री राहुल भारद्वाज, उपाध्यक्ष, महर्षि महेश योगी संस्थान और श्री शिव महापुराण कथा कार्यक्रम के संयोजक रामेन्द्र सचान और गिरीश अग्निहोत्री, श्री शिव पुराणमहा कथा के मुख्य यजमान श्री एस. पी. गर्ग सपरिवार उपस्थित थे। श्री शिव महापुराण कार्यक्रम आयोजन समिति के और महर्षि संस्थान के श्रीमान निशेश श्रीवास्तव, बिनीत श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव, यादवेंद्र यादव, लल्लन पाठक, हिमांशु शुक्ल, श्रीकांत ओझा, शिशिरकान्त, दयाशंकर गुप्ता, शिशुपाल सिंह यादव, धर्मेंद्र शर्मा, राजेश मिश्रा, राजेंद्र शुक्ल, कमलेश यादव, बिनोद श्रीवास्तव (स्टोर), राजेंद्र खंतवाल, रामबाबू मालवीय, नरेंद्र सिंह, संतोष वर्मा सहित हजारों कथा का रसपान कर रहे थे।


Discover more from संध्या समय न्यूज

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from संध्या समय न्यूज

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Contact to us