नोएडा स्टेडियम रामलीला मैदान में श्री राम कथा का हुआ विश्राम

32 Views

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। रविवार को नोएडा स्टेडियम रामलीला मैदान में आयोजित दिव्य श्री राम कथा का विश्राम हुआ कथावाचक महाराज श्री महेंद्र जी द्वारा की श्री राम कथा को विश्राम दिया फिर जिन महिलाओं ने कलश उठाए थे उनके साथ सृष्टि के कल्याण के लिए यज्ञ किया गया फिर उसके बाद रामचरितमानस जी की पूजा करवाया गया और उनसे बोला कि आप सभी को भगवान के दिखाए हुए रास्ते पर चलना चाहिए।

भगवान की भक्ति में ध्यान लगाना चाहिए और कथा वाचक जी ने आगे की कथा का गुणगान किया और बताया कि प्रभु श्री राम के जीवन से सभी लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए कि किस प्रकार प्रभु श्री राम मर्यादा में रहकर आज तक उनके नाम का गुणगान किया जाता है।

महाराज जी द्वारा बताया गया की राम नाम में इतनी शक्ति है कि जो राम नाम का जाप कर ले उसकी पीडिया तर जाती है। सुंदर-सुंदर भजन गए। उसके तत्पश्चात विशाल भंडारा का आयोजन हुआ। पवन कुमार, राहुल शर्मा, मीडिया प्रभारी गोपाल गुप्ता, गौरव सिंह मेहरा, कार्तिकेय शर्मा, दीपक सिंह मेहरा, चंचल सिंह, मुरलीधर, ममता शर्मा, प्रिंस, कंचन गुप्ता, सागर आदि समस्त भक्तजन मौजूद रहे।

Contact to us