shravan month: अभिनेत्री आयुषी खुराना ने श्रावण के पहले सोमवार को शिव जी का लिया आशीर्वाद

207 Views

संध्या समय न्यूज संवाददाता


श्रावण महीना शिव जी का अत्यंत प्रिय महीना माना गया है। इस महिने में लोग भगवान शिव की खूब पूजा, अर्चना करते हैं, ऐसे में स्टार भारत के कलाकार भी इसमें पीछे नहीं हैं। श्रावण का पहला सोमवार शुरू होते ही ‘अजूनी’ शो की मुख्य अभिनेत्री आयुषी खुराना ने शिव मंदिर जाकर, उन्हें दूध, जल, फूल अर्पित करके उनका आशीर्वाद लिया ताकि उन्हें शिव जी का दिव्य मार्गदर्शन और सकारात्मक ऊर्जा मिल सके।

अपने मंत्रमुग्ध कर देने वाले ऑन-स्क्रीन प्रदर्शन के लिए जानी जाने वाली आयुषी खुराना, अपने बीजी शेड्यूल से समय निकालकर सुबह-सुबह पारंपरिक पोशाक में सजी अपने घर के नजदीक स्थित शिव जी के मंदिर पहुंची। श्रावण का पवित्र महीना हिंदू संस्कृति में बहुत महत्वपूर्ण है जो शक्ति और परोपकार के अवतार भगवान शिव को समर्पित है। भक्त इस पूरे महीने में उपवास रखते हैं साथ ही पूजा, आराधना और अनुष्ठानों में संलग्न होते हैं, यह विश्वास करते हुए कि उनका आशीर्वाद, आध्यात्मिक विकास के लिए एक शुभ अवधि है।

अपनी आध्यात्मिक यात्रा पर अपनी राय रखते हुए अभिनेत्री आयुषी खुराना बताती हैं, “मेरा मानना है कि विश्वास और आध्यात्मिकता एक संतुलित और सामंजस्यपूर्ण जीवन बनाए रखने में अभिन्न भूमिका निभाते हैं और एक अभिनेत्री के रूप में, अपनी जड़ों से जुड़े रहना और अपनी संस्कृति और परंपराओं से प्रेरणा लेना जरूरी है। मुझमें यानि आयुषी और मेरे रील किरदार ‘अजूनी’ में एक समान बात यह है कि हम दोनों बहुत आध्यात्मिक हैं और मेरा मानना है कि इस पवित्र महीने के दौरान शिव जी का आशीर्वाद लेने से न केवल मुझे जमीन से जुड़े रहने में मदद मिलती है बल्कि मेरे काम में सकारात्मकता और पवित्रता भी आती है।”

अपनी चहेती आयुषी खुराना उर्फ़ अजूनी के बारे में अधिक जानने के लिए देखिए ‘अजूनी’ शो हर सोमवार-शुक्रवार, रात 8:30 बजे, केवल स्टार भारत पर।


Discover more from संध्या समय न्यूज

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from संध्या समय न्यूज

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Contact to us