Shiv Chaudhas: क्षेत्र के मंदिरों में शिव चौदहस पर्व धूम धाम से मनाया

158 Views

सुरेन्द्र दुआ संवाददाता


नूंह। जिला के मंदिरों में शनिवार को शिव चौदहस पर्व धूमधाम से मनाया गया। मंगलारती से ही शिव मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा तथा शिव भक्तों ने आक,बैल, धतूरा, बेल पत्तर, फल, मेवा, दूध-दही, शहद व गंगाजल आदि शिव पिंडी पर अर्पित कर जलाभिषेक किया। हिन्दु धर्म को मानने वाले मेवात क्षेत्र के लोगों पूरी तरह से शिव-भक्ति के माहौल में पूरे दिन डूबे रहे। हर तरफ हर-हर बम-बम ,बोल के जयघोष नारों से चौतरफा शिवमय माहौल बना हुआ था। गौमुख, गंगोत्री,देवप्रयाग व हरिद्वार आदि से कांवड़ में पवित्र गंगाजल लेकर आये शिव-भक्त(कांवडियों) ने बड़ी धूमधाम से शिवालयों में जाकर पूरी विधि अनुसार जलाभिषेक किया।

बाबा नल्हेश्वर मंदिर, भूतेश्वर मंदिर, कैलाश मंदिर, राममंदिर, बाबा गौरखनाथ खाटूश्याम मंदिर नूंह के अलावा झिर मंदिर फिरोजपुर झिरका, तावडू क्षेत्र के प्राचीन देवीभवन जटवाड़ा मौहल्ला ,शिव मंदिर जौरासी, शिव मंदिर नीलम विहार, दुल्ली वाली प्याऊ, मैन बाजार, शिव -शनि पीठ डिढारा ,बाबा केसरी दास कुटिया, शिव मंदिर सूबासेडी,भोगीपुर, सबरस, राधा-कृष्ण मंदिर सैनीपुरा, शिव मंदिर रामलीला मैदान,सनातन धर्म मंदिर, व राधा-कृष्ण मंदिर पुरानी अनाज मंड़ी आदि मंदिरों में भी शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया, मंदिरों पर मेले का सा माहौल बना हुआ था और भक्तों ने भगवान शंकर व परिवार का जलाभिषेक कर उनकी महिमा का गुणगान किया। मंदिरों पर भण्डारों का आयोजन भी किया गया।

जहां पर समाजसेवियों ने कारसेवा कर पुण्य कमाया। शिव शनि पीठ के महंत बाबा नरेशगिरि ने गौमुख, गंगोत्री व हरिद्वार से कांवड़ से पवित्र गंगाजल लाये दर्जनों शिव भक्तों को पूरी विधि से जलाभिषेक कराते हुए इस पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि सावन मास में शिव चौदहस का महत्व है बाबा को यह माह सबसे प्यारा हैं।

जिला के शिवालयों पर गंगा जल लेकर पहुंचे कांवडिय़ों ने माहौल भक्तिमय बनाया हुआ था। झूल, पैदल, डाक व महाकावंड़ के तौर पर आई कंावड़ों से भक्तजन नल्हेश्वर, झिर आदि मंदिरों पर कतारबद्व जलाभिषेक कर रहे थे। इस बार पर्व के दो दिन पूर्व से पर्व तक शहर पुलिस ने द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हुए थे, बीती रात नगर परिक्रमा के दौरान महाकांवड के प्रबंधन नूंह शहर के नवनियुक्त तेज तर्रार थाना प्रबंधक ओमबीर सिंह के सुरक्षा इंतजाम को देखकर प्रशंसा कर रहे थे। जबकि पूरे कार्यक्रम में पुलिस के वाहन सुरक्षा प्रदान करते नजर आये।


Discover more from संध्या समय न्यूज

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from संध्या समय न्यूज

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Contact to us