SHAHEED SMARAK SANSTHAN: लेफ्टिनेंट जनरल ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

80 Views

संदीप कुमार गर्ग संवाददाता


नोएडा। 22वें विजय दिवस पर भारतीय थल सेना के लेफ्टिनेंट जनरल सी बंसी पोनप्पा ने शुक्रवार को सेक्टर-29 स्थित शहीद स्मारक पर 41 शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ में उनकी पत्नी नित्या पोनप्पा भी मौजूद थीं। इस अवसर पर आर्मी पब्लिक स्कूल में आयोजित समारोह को बतौर मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल सी बंसी पोनप्पा ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए अपनी कुर्बानी देने वाले शहीद सैनिकों के बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

उनसे प्रेरणा लेकर हमारे सैनिक देश के लिए जिंदगी न्यौछावर करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। इन्हीं सैनिकों पर देश को फख्र है कि वतन की सरहद को कोई छू भी नहीं सकता है। देश की आन बान और शान पर हमारे सैनिक कभी आंच नहीं आने देंगे। ऐसे वीर सैनिकों को शत-शत नमन है। इसके पश्चात लेफ्टिनेंट जनरल सी बंसी पोनप्पा ने ग्लिम्पसेज-2023 सोविनियर लांच किया।

उन्होंने 41 शहीद परिवारों को इस मौके पर सम्मानित किया और उन्हें उपहार भेंट किए। इस मौके पर शहीद स्मारक संस्थान के चेयरमैन लेफ्टिनेंट जनरल (रिटा.) जीएल बख्शी, उनकी धर्मपत्नी सुमन बख्शी, लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह, लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार, (रिटायर्ड) एडमिरल आईएस ग्रेवाल, एवीएम एस.के. मेहरा, पुलिस आयुक्त, अरूण विहार और जलवायु बिहार संस्थानों के अध्यक्ष, एपीएस, कैम्ब्रिज स्कूल और खेतान स्कूल की प्रिंसिपल व छात्रों के अलावा कई सैन्य अधिकारी व उनके परिवार मौजूद रहे।

 

Contact to us