Sunday, July 20, 2025
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीय न्यूज़बैंकॉक के बौद्ध मठ से जुड़े सेक्स स्कैंडल का हुआ पर्दाफाश

बैंकॉक के बौद्ध मठ से जुड़े सेक्स स्कैंडल का हुआ पर्दाफाश

बैंकॉक। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के बौद्ध मठ से जुड़े सेक्स स्कैंडल का पर्दाफाश किया है पुलिस मामले में एक महिला तक पहुंची है और इस खुलासे से 9 बौद्ध भिक्षुओं को मठ से निकाल दिया गया है, जबकि 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की उगाही का मामला भी सामने आया है। जिसने इन बौद्ध भिक्षुओं को हनीट्रैप कर ब्लैकमेल किया गया है और महिला ने यौन संबंधों की तस्वीरें और वीडियो का हवाला देकर भिक्षुओं को ब्लैकमेल किया था।

प्रतिष्ठित भिक्षु लापता हए तो केस खुला
बता दे कि बैंकॉक में मौजूद एक बौद्ध मठ से जून की शुरुआत में सीनियर भिक्षु फ्रा थेप वचिरापामोक लापता हो गए थे। पुलिस मामले की छानबीन करती हुई ‘मिस गोल्फ’ नाम की एक महिला के घर पहुंची, जिसकी पहचान विलावन एम्सावत के रूप में हुई है। पुलिस ने जब विलावन के मोबाइल की जांच की तो उसमें महिला के ‘फ्रा थेप वचिरापामोक’के अलावा अन्य भिक्षुओं के साथ करीब 80 हजार अश्लील फोटो और वीडियो प्राप्त हुए है।

बौद्ध भिक्षु को सख्त नियमों का करना पड़ता है पालन
बता दें कि थाईलैंड में बौद्ध भिक्षु बहुत सम्मानित होते हैं। उन्हें बुद्ध का आध्यात्मिक वारिस माना जाता है। उन्हें कई सख्त नियमों का पालन करना होता है। इनमें महिलाओं को छूने या हस्तमैथुन करने की मनाही है। थाईलैंड में भिक्षुओं को हर महीने खाने का भत्ता दिया जाता है और रिपोर्ट के मुताबिक उनकी रैंक के हिसाब से ये 6 हजार रुपये से 90 हजार रुपये के बीच होता है। इसके अलावा मंदिरों और भिक्षुओं को डोनेशन भी मिलता है।

देश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री फुमथम वेचायाचाई ने पिछले हफ्ते अधिकारियों को आदेश दिया कि वो भिक्षुओं और मंदिरों से जुड़े मौजूदा कानूनों को और कड़ा करने पर विचार करें। खासकर मंदिरों के लेनदेन के संबंध में और साथ ही मंदिरों को अपनी आय का खुलासा करना भी देश में अनिवार्य कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments