ओयो होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट,पुलिस का छापा, सात गिरफ्तार

200 Views

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के बहलोलपुर गांव में चल रहे एक ओयो कंपनी की फ्रैँचाइजी शीतल होटल में सेक्स रैकेट का गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम व थाना सेक्टर-63 पुलिस ने संयुक्त रूप से कर्रावाई करते हुए भांडाफोड़ किया है। पुलिस ने सेक्स रैकेट के संचालक दो भाईयों समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर दावा किया कि बिहार से नौकरी देने का झांसा देकर बुलाई गई युवतियों से यहां जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था। पुलिस ने उन युवतियों को भी बंधन मुक्त कराया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 11 मोबाइल फोन, 12 हजार रुपए और आपत्तिजनक चीजें बरामद की है। इस घटना में शामिल तीन लोग अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस कमिश्नरेट की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम के प्रभारी निरीक्षक राजीव बालियान को बीती रात को सूचना मिली कि बहलोलपुर गांव में स्थित ओयो होटल शीतल में अवैध रूप से वेश्यावृत्ति का धंधा चल रहा है। इस होटल को फरमान व उसका भाई फैयाज चला रहे हैं। ये लोग बिहार से नाबालिग लड़कियों को नौकरी दिलवाने के बहाने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लाते हैं। उनसे जबरन देह व्यापार कराते हैं। सूचना के आधार पर एसीपी दीक्षा सिंह, थाना सेक्टर 63 पुलिस तथा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने होटल पर छापेमारी की। वहां से पुलिस ने अजहरुद्दीन उर्फ राजू ,अख्तर मोहम्मद, सुमित कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मोहम्मद फैयाज, फरमान, मरगूम आलम को गिरफ्तार किया है। होटल के भवन मालिक सुरेंद्र यादव व होटल संचालकों को लड़कियां सप्लाई करने वाली रुखसाना और रहमान उर्फ बल्लू भाई फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है

पुलिस के मुताबिक होटल की बिल्डिंग सुरेंद्र यादव नामक व्यक्ति की है, जिसे दोनों भाई फरमान व फैयाज किराए पर लेकर अनैतिक देह व्यापार का कारोबार कर रहे हैं। मौके से 3 नाबालिग लड़कियों को रेस्क्यू किया गया। जिनकी उम्र 16 से 17 वर्ष है। इन नाबालिगों ने पुलिस को बताया कि उन्हें बिहार से नौकरी दिलाने का लालच देकर नोएडा लाया गया था। उनसे जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था। आरोपी ग्राहकों से एक हजार रुपए से 2 हजार रुपए तक वसूलते थे। आरोपी अवैध धंधे से बरामद रकम को आपस में बराबर बांट लेते थे। जब भी किशोरियों या महिलाएं विरोध करती थी तो उन्हें डराया धमकाया जाता था। छापेमारी के दौरान पुलिस को कई कमरों में कई जोड़े आपत्तिजनक अवस्था में मिले। जो कि बालिग थे और अपनी मर्जी से सभी दस्तावेज जमा करने के बाद होटल में रूके हुए थे।


Discover more from संध्या समय न्यूज

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from संध्या समय न्यूज

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Contact to us