Thursday, July 17, 2025
spot_img
Homeफिल्म न्यूजSerials: अभिनेत्री रचना मिस्त्री ने की खुलकर बात!

Serials: अभिनेत्री रचना मिस्त्री ने की खुलकर बात!

संध्या समय न्यूज संवाददाता


रचना मिस्त्री एक प्रतिभावान अभिनेत्री हैं और उन्होंने कई धारावाहिकों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिकाओं से दर्शकों का दिल जीता है। वर्तमान में वे स्टार भारत के शो ‘ना उम्र की सीमा हो’ में लीड किरदार निभा रही हैं, जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इस शो ने अपनी अद्भुत कहानी के जरिए चुनौतीपूर्ण सामाजिक मानदंडों और रूढ़ियों को तोड़ते हुए समाज में एक नई लहर पैदा की है साथ ही दर्शकों को बांधे रखा हैं।

इसमें इकबाल खान और रचना मिस्त्री, देव-विधि के रूप में दिखाई दे रहे हैं। इन कलाकारों ने आखिरकार अपने पात्रों के माध्यम से दर्शकों को दिखा दिया है कि प्यार में उम्र या किसी प्रकार की सीमा आड़े नहीं आती और अब ये जोड़ी सामाजिक मानदंडों को तोड़ते हुए शादी के बंधन में बंध चुकी है। इस शो में इकबाल खान के साथ काम करने को लेकर अभिनेत्री रचना मिस्त्री ने अपने दर्शकों और फैन्स से कई ख़ास बातें बताई।

टीवी पर ख़ुदसे उम्र में बड़े इकबाल खान के किरदार के साथ रोमैंस करने को लेकर अभिनेत्री रचना मिस्त्री बताती हैं, “जब मैं स्कूल में थी तब उन्हें टीवी पर देखा करती थी और आज हम दोनों एकसाथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं, मैं उनके साथ शूट कर रही हूँ। यह सबकुछ मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। जब मुझे पता चला की लीड रोल में मुझे इकबाल खान के साथ पेयर किया गया है, तो मैं बहुत उत्साहित थी क्योंकि यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी साथ ही मैं नर्वस भी थी, लेकिन इक़बाल सर इतने अच्छे हैं कि उन्होंने मुझे ऐसा बिलकुल महसूस नहीं होने दिया। उन्होंने मुझे अपनी दोस्त बना लिया और फिर क्या था शूट करते हुए मेरी झिझक धीरे-धीरे ख़तम हो गई और मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। रही बात रोमैंटिक सीन्स की तो उसको हमेशा बेहतर और अच्छे तरीके से फिल्माए जाने के श्रेय भी मैं इक़बाल सर को ही दूंगी क्योंकि उन्होंने सबकुछ इतना कम्फर्टेबल बना दिया है कि अब मुझे झिझक नहीं होती।”

शो के करेंट ट्रैक में जय (करण सूचक द्वारा अभिनीत किरदार) और साक्षी (गरिमा जैन द्वारा अभिनीत किरदार), देव और विधि के बीच दरार पैदा करने के कई पैतरे आजमा रहे हैं। वहीं देव को यह बात कहीं न कहीं समझ आ गई है इसलिए वह विधि और अपने रिश्ते को बचाने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में आगे यह देखना रोचक होगा की जय, साक्षी के साथ मिलकर किस प्रकार की योजनाएं बनाते हैं। अपने चहेते कलाकारों को देखने के लिए देखें ‘ना उम्र की सीमा हो’ शो हर सोमवार-शुक्रवार, रात 8 बजे, स्टार भारत पर।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments