संजय झा हो सकते हैं जदयू के कार्यकारिणी राष्ट्रीय अध्यक्ष

147 Views

राम नरेश


पटना। नयी दिल्ली मे शनिवार से शुरू जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी मे राज्यसभा सांसद संजय झा को पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिल सकती है। बैठक मे देश के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य की समीक्षा और दूसरे राज्यों में पार्टी के विस्तार किए जाने पर चर्चा के अलावा 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार की जाएगी।

सूत्रों के अनुसार कार्यकारिणी की बैठक से पहले सुबह 10 बजे से राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक भी होगी। अब तक राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार कुछ न कुछ नया निर्णय लेते रहे हैं। इस बार माना जा रहा है कि संजय झा को पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जा सकती है।

संजय झा केंद्र मे मंत्री पद के भी दावेदार थे, लेकिन सवर्ण जाति से आने वाले ललन सिंह के मंत्री बनने की वजह से संजय झा के लिए जातीय समीकरणों के लिहाज से मंत्री बनना सम्भव नहीं हुआ। बिहार मे नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन से अलग कर बीजेपी की मदद से एनडीए में लाने और बिहार में एनडीए सरकार बनाने में भी संजय झा की बड़ी भूमिका रही है।

पहले बीजेपी में होने और बीजेपी नेताओं से अच्छे सम्बन्ध होने की वजह से भी संजय झा जेडीयू और बीजेपी के बीच एक कड़ी का काम करते रहे हैं। संजय झा नीतीश कुमार के काफी खास जेडीयू नेताओं में से एक हैं। वो राज्यसभा में जेडीयू संसदीय दल के नेता भी बनाए गए हैं।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिये वो कई नेताओं के साथ पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।

राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाते वो बैठक की अध्यक्षता करेंगे। कार्यकारिणी की बैठक में पटना से पार्टी के कई नेताओं का दिल्ली पहुंचना जारी है। कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक में देश के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य की समीक्षा औग दूसरे राज्यों में पार्टी के विस्तार किए जाने पर चर्चा होगी।

इसके अलावा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार की जाएगी। बैठक में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, सांसद संजय झा और दिलेश्वर कामत के अलावा तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद होंगे, जहां बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगेगी।

Contact to us