श्री राधा स्काई गार्डन सोसायटी के निवासियों ने किया प्रदर्शन

211 Views

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित श्री राधा स्काई गार्डन सोसायटी के निवासियों ने चौथे सप्ताह भी बिल्डर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान बिल्डर की नाजायज लूट रोकने और मूलभूत सुविधाओं को पाने के अलावा बिल्डर के द्वारा करोड़ों रुपये के घोटाले के खिलाफ निवासियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान सोसायटी के निवासियों ने अपनी मांगों को लेकर अपने फ्लैटों की बालकनी में बैनर भी लगाए।

निवासियों ने बताया कि आज करीब 8-10 सालों से सोसाइटी चल रही है बावजूद इसके ना तो सोसायटी में फायर फाइटिंग इक्विपमेंट्स है, पूरे बेसमेंट में सीपेज एवं लीकेज है जिससे सोसायटी के टावर कमजोर होते जा रहे है ना ही स्विमिंग में गंदा पानी दिखाने के लिए भर दिया एवं लोगों को बीमार करवाने का पूरा इंतेज़ाम कर दिया है और ना ही क्लब हाउस पूरा बनाया है, सिक्योरिटी एवं हाउसकीपिंग स्टाफ भी आधा कर दिया है और वे अपना कर्तव्य निभाने में सक्षम और कुशल नहीं हैं इसके साथ ही बिल्डर ने निवासियों से बिजली कनेक्शन एवं नया डीजल जनरेटर पावर बैकअप खरीदने के नाम पर करोड़ो रुपए का घोटाला करके आधे से भी कम क्षमता का पावर कनेक्शन एवं किराए का डीजल जनरेटर लगवा दिया, जो कि निवासियों को बिजली एवं पावर बैकअप देने के लिए बिल्कुल उपयुक्त नहीं है। जिस बजह से एनपीसीएल की बिजली ट्रिप होती रहती है और एनपीसीएल की बिजली जाने की स्थिति में जेनरेटर बिल्कुल भी नहीं चल पाता है तथा पूरी सोसाइटी अन्धकारमय हो जाती है जिस बजह से ना तो घरो में बिजली जलती है, ना ही लिफ्ट चल पाती है और सोसाइटी के करीब 1300 परिवार, बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चों के साथ हाउस अरेस्ट हो जाते हैं एवं किसी भी मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में पूरी तरह से असहाय हो जाते हैं लेकिन फिर भी बिल्डर की लूट चालू है और भी बहुत सारी समस्याओं का अम्बार लगा हुआ है।

निवासियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की डूबे हुए प्रोजेक्ट को रिवाइव करने की नयी पॉलिसी के अनुसार श्री राधा स्काई गार्डन सोसायटी को हवेलिया ग्रुप को को-डेवलपर के रूप में आवंटन कर दी गई है जिसके बाद अब सोसायटी के हालात पहले से भी ज्यादा खराब हो गए हैं, क्योंकि अब बिल्डर एवं सोसायटी के असली मालिक का ही पता नहीं चल पा रहा है और बिल्डर की गुंडागर्दी एवं तानाशाही पूरे चरम पर है, निवासियों ने बताया कि हवेलिया ग्रुप ने उत्तर प्रदेश सरकार से झूठे वादे करके हमारे सोसायटी को को-डेवलपर के रूप में ले लिया है लेकिन वो तो पुराने वालों से भी ज्यादा तानाशाह एवं फ्रॉड निकले एवं अभी तक के अनुभव के अनुसार यह तो पहले वाले से भी ज्यादा निवासियों का खून चूसते हुए हमारे जानमाल के साथ खेलने का काम कर रहे हैं।

निवासियों ने बताया कि आज श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी में सैकड़ों निवासियों ने लगातार पांचवे सप्ताह भी 45° की चिलचिलाती धूप एवं कड़ी दोपहर में बिल्डर की नाजायज लूट, मूलभूत सुविधाओं को पूरा ना करने एवं बिल्डर के द्वारा किये गये करोड़ो के घोटाले के खिलाफ मोर्चा खोला जिसमें रेजिडेंट बिल्डर के हाई ग्रीन्स कंपनी वाले मेंटेनेंस ऑफिस, सेल्स ऑफिस, सीआरएम ऑफिस एवं प्रोजैक्ट ऑफिस पहुंचकर अपनी समस्या बताना चाही जहां पर सभी जिम्मेदार अधिकारी नदारद थे, जब भी निवासीगण बिल्डर के किसी जिम्मेदार व्यक्ति, अधिकारी या फिर डायरेक्टर्स से मिलने की कोशिश करते है तो निवासियों को या तो निराशा हाथ लगती है क्योंकि हमारे इस फ्रॉड बिल्डर का ध्यान निवासियों के हित में ही नहीं, क्योंकि उनका ध्यान सिर्फ और सिर्फ नाजायज तरीके से निवासियों को लूटने का है।

आज के इस शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में सोसायटी के सैकड़ों निवासियों पुरुष, महिला, बुजुर्ग एवं युवा शामिल हुए और अब यह शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन आगे भी ऐसे ही चलता रहेगा जब तक समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता, निवासियों ने अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए अपनी आवाज़ उठाई है और उम्मीद करते हैं कि बिल्डर जल्द से जल्द इन मांगों को पूरा करेंगे। और जब तक यह सभी मांगे पूरी नहीं हो जाती है तब तक यह हल्ला बोल आंदोलन इसी प्रकार चलता रहेगा एवं भविष्य में इसे और भी मजबूती से बढ़ाया जाएगा।

Contact to us