Thursday, July 17, 2025
spot_img
HomeनोएडाRepublic Day: डीएवी पब्लिक स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

Republic Day: डीएवी पब्लिक स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

संदीप कुमार गर्ग


नोएडा। डीएवी पब्लिक स्कूल नोएडा में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आज रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने देश भक्ति के गानों पर नृत्य किया व सामूहिक देश भक्ति गाने गाते हुए का कार्यक्रम का आरंभ किया। तत्पश्चात् विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती चित्रा कांत जी ने सभी छात्रों व शिक्षकों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए अपने देश के प्रति उसके सम्मान में प्रसन्तापूर्वक नारों को लगाते हुए वातावरण गुंजायमान कर दिया।

छात्रों को यह भी सन्देश दिया कि हम सब मिलकर भारत को एक ऐसा देश बनाएँगे कि विश्व में इसकी मिसाल दी जाए । तदुपरांत राष्ट्रीय गान गाकर क्रांतिकारियों व उनके त्याग के प्रति नत मस्तक हुए। कार्यक्रम समापन पर उन सभी छात्रों को सम्मानित किया गया जिन्होंने कला, शिक्षा व खेल जगत में विद्यालय का व अपने परिवार का नाम रोशन किया है।राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत गीत दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए ‘ को मिलकर गाते हुए देख छात्रों का उत्साह देखते ही बनता था ।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments