व्हीलचेयर बास्केटबॉल एशिया ओसियाना चैंपियनशिप में भारत का कर रहे हैं प्रतिनिधित्व

18 Views

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। सेक्टर-62 स्थित एवियर एजुकेशनल हब के दो छात्र, धीरज और पवन, जो कि बीबीए के छात्र हैं, इन दिनों व्हीलचेयर बास्केटबॉल एशिया ओसियाना चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस चैंपियनशिप का आयोजन बैंकॉक में किया जा रहा है, और दोनों खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

यह खास बात है कि एवियर एजुकेशनल हब ने इन दोनों छात्रों के साथ साथ कई दिव्यांग खिलाड़ियों को निशुल्क प्रवेश प्रदान किया है। कॉलेज ने न केवल उन्हें प्रवेश दिया, बल्कि इन खिलाड़ियों से कोई भी फीस भी नहीं ली है। यह कदम कॉलेज की तरफ से एक प्रेरणादायक पहल है, जो छात्रों को उनकी खेल क्षमता के आधार पर शिक्षा और प्रशिक्षण का समान अवसर प्रदान करता है।

कॉलेज की डायरेक्टर कनिका सिंह ने बताया कि धीरज और पवन, दोनों ही शानदार व्हीलचेयर बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं, और वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। उनकी मेहनत और प्रतिबद्धता न केवल उनके लिए प्रेरणा का स्रोत हैं, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का कारण भी बन रही हैं।

Contact to us