Rajasthan Legislative Assembly: मोदी राजस्थान विधानसभा चुनाव को देखते हुए फिर दौरा कर सकते है

95 Views

संध्या समय न्यूज संवाददाता


जयपुर। राजस्थान के विधानसभा चुनावों को देखते हुए बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जल्द ही पश्चिमी राजस्थान का दौरा तय होने वाला है। इस बार मोदी जोधपुर व सीकर आ सकते हैं।वहां वे विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे ।कर्नाटक चुनावों के परिणामों के बाद अब भाजपा स्थानीय मुद्दों को लेकर राज्य सरकार को घेरने के लिए एकाएक सक्रिय हो गई है।भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था, महिला अत्याचार, कर्जमाफी, पेट्रोल-डीजल पर वैट, बिजली और पेपरलीक समेत तमाम मुद्दों को उठाकर आगामी विधानसभा चुनावों की जमीन तैयार की जा रही है।इस बीच केन्द्रीय नेतृत्व के दौरे कार्यकर्ताओं के जोश को हाई करने के साथ ही पार्टी की गुटबाजी को थामने के लिए अहम होंगी ।

प्रधानमंत्री मोदी भी मारवाड़ में जोधपुर और शेखावाटी में सीकर के दौरे पर आकर जनसभा भी कर सकते हैं। दोनों जगह के सम्मेलन और सभाओं के प्रस्ताव अभी पीएमओ में पेंडिंग बताए जा रहे हैं। पीएम मोदी जोधपुर में मेडिकल कॉलेज सहित कई विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। मोदी
विधानसभा के साथ-साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी की भूमिका भी अभी से तैयार की जाएगी।भाजपा पार्टी में चल रही अंदरूनी गुटबाजी को थामने और एकजुटता दिखाने के भी पूरे प्रयास रहेंगे।

Contact to us