सुरेन्द्र दुआ संवाददाता
नूंह। जिला मेवात(अब नूंह)प्रेस क्लब(पंजी0) के जिला अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र दुआ ने कहा है कि मौजूदा दौर में पत्रकारिता एक अभिशाप बनती जा रही हैं। देश-प्रदेश की सरकार भले ही किसी भी पार्टी की रही हो लेकिन आजादी से लेकर आज तक किसी भी सरकार ने पत्रकार हित में काम नही किया, नतीजा पत्रकारों पर तमाम तरीके से अत्याचार होता रहा और सरकार मूक बनी रही। ऐसे में तमाम जौखिमों से गुजरती पत्रकारिता का भविष्य कैसा होगा इसके लिए पूर्व के साथ वर्तमान हालात स्वंय गवाही दे रहे हैं।
उन्होंने बताया कि नूंह(मेवात) जैसे जिला में संसाधनों का अभाव होने के बावजूद पत्रकार अपना दायित्व पूरी निष्ठा व समर्पण भावना से निभा रहा है। खासकर शासन-प्रशासन के बीच एक सेतू के तौर पर कार्य कर रहा हैं और मान-सम्मान के लिए जौखिक भरे व्यवसाय का कंधे पर थैला लटकाए खबरनवीसों के शोषण, प्रताडना आदि के अलावा अधिकारियों के मिलने व मोबाईल नम्बरो पर बार-बार सम्पर्क करने पर कोई सकारात्मक जवाब ना मिलने से अधिकांश पत्रकार हताश व निराश हैं।
रविवार को मुख्यालय नूंह के कार्यालय पर आयोजित एक बैठक के बाद मौजूद पत्रकारों ने एक मुखर होकर कहा कि शासन-प्रशासन पत्रकारों के मुददों, उनके मान-सम्मान आदि के लिए दावे तो बहुत किए जा रहे हैं खासकर पत्रकारों की सुरक्षा, सुविधाओं के नाम पर लम्बे-चौड़े वायदे तो देश -प्रदेश की अब तक की रही सरकारों ने बहुत किये लेकिन, हकीकत यह बयां कर रही है कि पत्रकारों पर अत्याचार और शोषण के मामलें शासन-प्रशासन के संज्ञान में लाने के बाद भी स्थिति यथावत बनी हुई है।
उन्होंने पत्रकारों से अपील कर कहा कि देश-प्रदेश की सोती सरकार को जगाने एवं अपने हक हकूक के लिए अब जागरूक होना बेहद जरूरी हैं। इस दौरान संगठन मजबूती व पत्रकार को उनके मुददों के प्रति जागरूक अभियान की शुरूआत करने की बात भी कही। इस अवसर पर पत्रकार संजय गुप्ता, वेदप्रकाश, ललित जिंदल,सुरेन्द्र माथुर, सोनू वर्मा, राकेश वर्मा, मयंद मोहन, श्वेता, राजीव गर्ग, नसीम खंा, किशन कुमार व मनीष कुमार आदि भी मौजूद रहें।