पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

116 Views

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। सेक्टर 52 नोएडा में स्थित फोनरवा कार्यालय पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की है और कहा कि पुलिस अधिकारी और पुलिस विभाग शहर में कानून व्यवस्था लागू करने के लिए पूरी तरह से वचनबद्ध है। आरडब्ल्यूए पुलिस विभाग की बी टीम बनकर काम करें और पुलिस विभाग के आंख और कान के तौर पर आरडब्ल्यूए शहर में काम करें। वर्चुअल वर्ल्ड में साइबर क्राइम की घटनाएं काफी ज्यादा बढ़ रही है। साइबर क्राइम के माध्यम से प्राइवेसी से लेकर पैसे तक उड़ा ले जाते हैं। डेटा हैकिंग, फिशिंग मेल, ओटीपी फ्रॉड और मोबाइल फ्रॉड समेत कई प्रकार के क्राइम लगातार हो रहे हैं। इस बैठक में अपर पुलिस कमिश्नर शिव हरी मीणा, डीसीपी राम बदन सिंह, एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा, सहायक पुलिस उपायुक्त शैव्या गोयल, प्रवीण कुमार सिंह, अरविंद कुमार, सहायक पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक हेमंत उपाध्याय समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा है कि प्रत्येक महीने पुलिस थाने स्तर पर आरडब्ल्यूए के साथ एक बैठक का आयोजन करेगी और इसके अलावा नोएडा प्राधिकरण के साथ पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरों को लगाने पर वार्ता की जा रही है। शहर भर में जल्द ही सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जाएगी। शहर के किसी भी सेक्टर में अगर आवश्यकता पड़ती है तो नई चौकी पर बनाने पर विचार किया जा सकता है। पुलिस नोएडा प्राधिकरण के साथ मिलकर शहर भर में बनाए गए वेंडिंग जोन और अतिक्रमण पर काफी तेजी के साथ काम कर रही है। शहर की यातायात व्यवस्था में भी सुधार को लेकर काफी तेजी के साथ काम किया जा रहा है। जल्द ही शहर में वाहन चालकों को यातायात जाम से मुक्ति मिल जाएगी। अगर आवश्यकता पड़ती है तो यातायात पुलिस सख्ती के साथ भी काम करेगी।

Contact to us