38 लाख हड़पने के लिए पुलिस को दी लूट की सूचना, गिरफ्तार

136 Views

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। पैमेन्ट एक बैंग में लेकर दिल्ली से परीचौक नोएडा हाईवे से 38 लाख पचास हजार रुपये का पेमेंट किसी को देने जा रहे युवकों को लालच आ गया और रकम हड़पने के लिए पुलिस को लूट की सूचना दे दी। कैश लूट की सूचना से नोएडा पुलिस ने हडक़ंप मच गया। सूचना के बाद सक्रिय हुई फेज टू पुलिस ने चंद घंटे में ही स्वॉट टीम की मदद से घटना का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट की सूचना देकर हड़पे गए 38 लाख 50 हजार रुपये बरामद कर लिए।

सेंट्रल जोन के एडीसीपी कठेरिया ने बताया कि मंगलवार शाम को डायल-112 पर एक कैश लूट की सूचना दी गई थी। जिसमें फोन करने वाले ने बताया था कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर परी चौक जाते वक्त बाइक सवार दो बदमाश उससे पैसों से भरा बैग लूट ले गए। जिसमें करीब 38 लाख रुपए है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फेज टू थाना प्रभारी विध्यांचल तिवारी और स्वॉट टीम प्रभारी ने पीडि़तों रोहिणी सेक्टर-20 दिल्ली निवासी अशोक व नांगलोई दिल्ली निवासी सुनील कुमार पांडेय से पूछताछ की। प्राथमिक पूछताछ में दोनों ने घटना का समय दोपहर 3 बजे बताया और पुलिस को शाम छह बजे सूचना दी। पुलिस को शक होने पर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। जिसमें लूट या बाइक सवार बदमाश जैसा कोई फुटेज नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूछताछ की। दोनों ने कथित लूट का सच बयां दिया। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपी अशोक कुमार और सुनील कुमार और इन दोनों ने अपने एक साथी सुल्तानपुरी दिल्ली निवासी सिकंदर जिसे पैसे दिए गए उसे गिरफ्तार किया। प्लानिंग के तहत सिकंदर जिस स्कूटी से आया था उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी। ताकि पुलिस स्कूटी को ट्रेस नहीं कर सके। तीनों ने साथ मिलकर अपने मालिक के पैसे को गबन किये और पुलिस व मालिक को लूट की झूठी सूचना दे दी।

Contact to us