ऋषि तिवारी
नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा में इंटरा कॉलेज वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित इस 3 दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन 18 टीम ने हिस्सा लिया। वहीं कार्यक्रम के दौरान अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल प्लेयर रोहित राणा, आईएमएस के वाइस प्रेसिडेंट चिराग गुप्ता, महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन, स्पोर्ट्स कॉडिनेटर रीना मैसी के साथ संस्थान के शिक्षक एवं छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए चिराग गुप्ता ने कहा कि खेलकूद छात्र जीवन का अहम हिस्सा है। यह शारीरिक तंदरुस्ती को बढ़ावा देने के साथ-साथ छात्रों में टीम वर्क एवं कुशल नेतृत्व क्षमता को भी विकसित करता है। प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने छात्रों को खेल भावना के साथ मैच खेलने के लिए प्रेरित किया। वहीं आईएमएस नोएडा के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने कहा कि खेल छात्रों के संपूर्ण विकास में सहायक होते हैं। छात्र पढ़ाई के साथ-साथ खेल की बारीकियां एवं खेल-कूद में करियर की संभावनाओं को भी ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी कर सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान रोहित राणा ने छात्रों को उत्साहित करते हुए कहा कि खेल में अनुशासन और निरंतर अभ्यास सफलता की कुंजी है। एक अच्छे खिलाड़ी को मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए नियमित अभ्यास और स्वस्थ जीवनशैली अपनानी चाहिए। उन्होंने छात्रों को वॉलीबॉल के तकनीकी पहलुओं और खेल में करियर बनाने के अवसरों के बारे में जानकारी दी।
वहीं आईएमएस की स्पोर्ट्स कॉडिनेटर रीना मैसी ने बताया कि इस 3 दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट में दिल्ली एनसीआर के 32 टीम हिस्सा ले रहे हैं। मंगलवार को कार्यक्रम के पहले दिन 18 टीम ने फस्ट राउंड खेला, जिसमें आईएमएस नोएडा की टीम ने नोएडा क्लब को, एमएच पब्लिक स्कूल ने जेएसबी एकेडमी को, एकेजी कॉलेज ने शैडो क्लब को,एसवीएम स्कूल ने बाल भारती स्कूल को एवं श्यामलाल कॉलेज ने नॉर्थ कैप यूनिवर्सिटी को क्रमशः 2-0, 3-2, 2-0, 2-0 एवं 2-0 की बढ़त के साथ जीत हासिल की।