Friday, July 18, 2025
spot_img
Homeखेल"नेवी के पुष्पेंद्र पहलवान ने जीता ऋषिपाल केसरी टाइटल 2024"

“नेवी के पुष्पेंद्र पहलवान ने जीता ऋषिपाल केसरी टाइटल 2024”

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। आज स्वर्गीय श्री ऋषिपाल जी की स्मृति में ऋषिपाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा एक विशाल दंगल का आयोजन किया गया। सबसे पहले सैक्टर-35, सिटी सेंटर स्थित ऋषिपाल चौक पर ट्रस्ट के ट्रस्टी और उनके चाहने वालों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद दंगल की शुरुआत की गई, जिसमें सैकड़ो की संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

दंगल का सबसे बड़ा आकर्षण ऋषिपाल केसरी टाइटल-2024 की कुश्ती रही। यह खिताब हरियाणा के रहने वाले नेवी के पहलवान पुष्पेंद्र ने महाराष्ट्र के पहलवान पृथ्वीराज को हराकर अपने नाम किया। इस कुश्ती में 1,51,000 रुपये का इनाम था।जिनमें से विजेता को 1,00,000 रुपये और उपविजेता को 51,000 रुपये का इनाम दिया गया। कुल 60 कुश्तियों का आयोजन पुरुष पहलवानों के बीच हुआ।

महिलाओं की कुश्तियों में भी जोरदार मुकाबले हुए, जिनमें करीब 50 कुश्तियां लड़ी गईं। महिला वर्ग की विजेता नीतिका नजबगढ़ रहीं, जिन्होंने रविता कुमारी एसएसबी को मात देकर प्रथम स्थान हासिल किया। बाल पहलवानों के लिए भी कुश्तियों का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 100 मुकाबले हुए।

इस कार्यक्रम में कई प्रमुख हस्तियों ने अपनी उपस्थिति से इसे गौरवान्वित किया। स्थितियों में नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम, पूर्व आईएएस और भारतीय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष एनपी सिंह, पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर, पूर्व विधायक जोगिंदर अवाना, गौतमबुद्ध नगर के सीएफओ श्री प्रदीप कुमार चौबे, बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार, नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम श्री विजय रावल, हिंद केसरी और दिल्ली कुश्ती संघ के अध्यक्ष श्री जयप्रकाश पहलवान, दिल्ली के पूर्व डिप्टी मेयर जेपी सिंह छाबड़ी और NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वरुण चौधरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे। दंगल के दौरान गुरु खलीफाओं को शॉल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, रेफरी के लिए नेत्रपाल, नवल किशोर, जगवीर, प्रवीण दहिया, और अनिल एसएसबी प्रमुख रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments