Nari Pragati Social Foundation: जरुरतमंद बालिकाओं को पुनः प्रयोज्य पैड का किया वितरण

202 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन की परियोजना आरोग्यम के अंतर्गत जरूरतमंद लड़कियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्टेट बैंक आफ इंडिया (RBO-2) के सहयोग से लड़कियों को निशुल्क पुनः प्रयोज्य पैड का वितरण एवं अपोलो हॉस्पिटल एवं स्वास्तिक क्लिनिक की गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ. विनीता शर्मा एवं डॉ – स्निग्धा द्वारा माहवारी संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु कार्यशाला आयोजित करने का बीड़ा उठाया है। आज दिनांक 4 मार्च को कंपोजिट स्कूल, सेक्टर 51 होशियारपुर, नोएडा में लड़कियों को पुनः प्रयोज्य पैड का वितरण किया गया ।

राष्ट्रीय मिडिया प्रमुख अलका वर्मा ने बताया कि लड़कियों को माहवारी के समय होने वाली समस्या एवं सामान्य दिनचर्या जीने की आदत, कैसे साफ सफाई रखी जाती है? ताकि किसी प्रकार का इन्फेक्शन ना हो एवं सबसे अधिक पुनः प्रयोज्य पैड के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। अपोलो हॉस्पिटल एवं स्वास्तिक क्लिनिक की गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ. स्निग्धा द्वारा बच्चों को पुनः प्रयोज्य पैड को किस तरह इस्तेमाल करना है, उसके पर्यावरण दृष्टिकोण से क्या फायदे हैं? यह स्वास्थ्य की दृष्टि से कितना उपयोगी है? सेनेटरी पैड एवं रियूजबल पैड के बारे में लड़कियों को विस्तार से बताया गया।

नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन की सचिव अर्चना गुप्ता, विधाधारा प्रभारी निरुभान एवं स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की आर.बी.ओ -२ शाखा की तरफ से आए हुए पदाधिकारी सुप्रिया , प्रियंका और स्वाति ने लड़कियों को रीयूजबल पैड बांटे। इस दौरान लड़कियों ने गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ.स्निग्धा से जानकारी हेतु बहुत से प्रश्न किए जिसका डॉक्टर की तरफ से अच्छे से समझा कर बच्चों को जवाब दिया। संस्था की संस्थापक मीनाक्षी त्यागी एवं निदेशक वनिता भट्ट ने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से हमारा उद्देश्य गौतमबुद्ध नगर के सभी सरकारी स्कूलो मे भी ल़डकियों को निशुल्क पुनः प्रयोज्य पैड वितरित कर महामारी से संबंधित समस्याओं के निदान हेतु कार्यशालाओ का आयोजन करेगे। होशियारपुर के कंपोजिट स्कूल की प्रिन्सिपल रजनी यादव ने नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को ल़डकियों को निःशुल्क रीयूजबल पैड बांटने एवं ज्ञानवर्धक जानकारी देने के लिए आभार व्यक्त किया।


Discover more from संध्या समय न्यूज

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from संध्या समय न्यूज

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Contact to us