सांसद डॉ. महेश शर्मा ने ली संस्कृत में शपथ

146 Views

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। 18वीं लोक सभा के लिए निर्वाचित हुए गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने मंगलवार को संसद में संस्कृत भाषा में शपथ ली है और उन्होंने यह शपथ संस्कृत भाषा में लेकर सबका ध्यान आकर्षित किया है। गौरतलब है कि गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने लोक सभा चुनाव 2024 में यूपी से सबसे बड़ी जीत दर्ज की है।

बता दे कि सांसद डॉ. महेश शर्मा द्वारा संस्कृत में शपथ लेने का फैसला भारतीय संस्कृति और परंपराओं के प्रति उनके सम्मान को दर्शाता है। उनके इस कदम के चलते भारत की प्राचीन भाषा और विरासत के प्रति जागरूकता बढ़ाने में काफी ज्यादा मदद मिलेगी। गौतमबुद्ध नगर से डॉ. महेश शर्मा तीसरी बार सांसद निर्वाचित किए गए हैं। लोक सभा चुनाव में डॉ. महेश शर्मा ने 5 लाख से ज्यादा मतों से जीत प्राप्त की।

Contact to us