सांसद प्रत्याशी एडवोकेट मनीष द्विवेदी ने निशुल्क कर्ज मुक्त भारत अभियान चलाया

307 Views

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। आज नोएडा मीडिया क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान एडवोकेट मनीष द्विवेदी (अखिल भारतीय परिवार पार्टी सांसद प्रत्याशी गौतम बुध नगर) नाम मीडिया को संबोधित करते हुए कहा की साथियों जैसा कि आप ने सोशल मीडिया पर देखा होगा आपने की कि हम पिछले दो वर्षों से जुलाई 2022 से पूरे देश में निशुल्क कर्ज मुक्त भारत अभियान चला रहे हैं जिसमें जनता ने किसी भी प्रकार का लोन लिया हो, चाहे गाड़ी का लोन हो या पढ़ाई के लिए लोन लिया हो या घर के लिए लोन लिया हो जो ईएमआई चुका पाने में असमर्थ हों, जिनकी आर्थिक स्थिति नोटबंदी, जीएसटी, कोरोना, के कारण आर्थिक स्थिति खराब हो गया हो, जिनको प्राइवेट फाइनेंसर परेशान कर रहे हों, जिनको बैंक रिकवरी एजेंट परेशान कर रहे हों, जिनका अनाप शनाप बैंक पेनाल्टी, चार्जेस लगाएं गए हो, उनकी समस्या के समाधान के लिए निशुल्क कर्ज मुक्त भारत अभियान पूरी तरह से सहयोग कर रहा है।

जिसमें हर कर्ज से परेशान व्यक्ति को निशुल्क ट्रेनिंग दीया जा रहा है। अभी तक पूरे देश में हमारे साथ तकरीबन 18 लाख लोग जुड़ चुके हैं जो कर्ज से परेशान हैं और हमने अभी तक देश के 50 हजार लोगों को आत्महत्या करने से बचाया है, अब यह अभियान रुकने वाला नहीं है हमने प्रधानमंत्री कार्यालय सात बार डेलिगेशन भेजा, वित्त मंत्री कार्यालय 7 बार डेलिगेशन भेजा, हमने देश के सभी राजनीतिक पार्टियों को लेटर लिखे इसके साथ ही हमने देश के सभी सांसदों को 543 सांसदों को लेटर लिखकर के उनसे अपने कर्ज मुक्ति अभियान का समर्थन के लिए सहयोग के लिए हमने मांग किया, लेकिन किसी राजनीतिक पार्टी ने किसी संसद में हमारा समर्थन नहीं उठाया, इस अभियान के तहत एक राजनीतिक पार्टी निकल कर आई, जिसका नाम अखिल भारतीय परिवार पार्टी है इस पार्टी ने हमारा सहयोग ही नहीं किया, बल्कि हमें देश के 543 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए भी प्रेरित किया इसमें मेरी टीम पूरे देश में चुनाव लड़ने के लिए तैयार है।

अब हम इस लोकसभा 2024 में देश के सभी सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं ताकि जनता की कर्ज मुक्ति के लिए जो भी कदम उठाने पड़ेंगे हम उठाएंगे हम रुकने वाले नहीं है, हम झुकने वाले नहीं हैं वैसे तो हमारी जान को खतरा है लेकिन हम डरने वाले नहीं है, साथियों आप सभी से निवेदन है निशुल्क कर्ज मुक्त भारत अभियान का समर्थन करें, सहयोग करें, इसके साथ ही गौतम बुद्ध नगर की जो लोकल समस्याएं हैं, मुद्दे हैं, उसे पर भी हम काम कर रहे हैं जैसे यहां शिक्षा की समस्या है, शिक्षा निशुल्क होना चाहिए, स्वास्थ्य की समस्या है, स्वास्थ्य निशुल्क होना चाहिए, यहां पर बिजली मीटर की समस्या है वह लग जाना चाहिए, घरों में यहां पर सड़क नहीं बनी हुई है गलियों में यहां पर डूब क्षेत्र की समस्या है यहां पर मेट्रो की समस्या है मेट्रो कनेक्टिविटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट से लिंक नहीं है।

यहां पर यहां पर बिल्डर द्वारा फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं कराई जा रही है लेकिन लोन चल रहा है उसे परेशान लोगों की समस्या है यहां पर तमाम समस्याएं हैं जिनका समाधान में सांसद बनने के बाद तत्काल रूप से करूंगा उसके साथ ही जैसा कि हमने यह निर्णय लिया है कि हमें अगर लोकसभा क्षेत्र गौतम बुद्ध नगर का सांसद बनता हूं तो सांसद बनने के तत्काल बाद में 100 दिनों के अंदर प्राइवेट बिल के माध्यम से कर्ज मुक्त भारत अभियान के लिए सदन में आवाज उठाऊंगा सदन में बिल रखूंगा आप सभी क्षेत्रवासियों से अपील है कि मुझे मेरे चुनाव चिन्ह केतली पर वोट देकर भारी से भारी मतों से विजयी बनाएं।


Discover more from संध्या समय न्यूज

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from संध्या समय न्यूज

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Contact to us