Modi’s guarantee campaign: संकल्प पत्र के लिए सुझाव पेटी और मिस्ड कॉल नंबर लॉन्च

136 Views

संदीप कुमार गर्ग


नोएडा। आगामी लोक सभा चुनाव के चलते आज “विकसित भारत- संकल्प पत्र – मोदी की गारंटी अभियान” मे जन जन से सुझाव एकत्रित के चलते बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में कांता क्रन्दन राज्य सभा सांसद और गंजेन्द्र मावी ज़िलाध्यक्ष गौतम बुद्ध नगर रहे।
इस कार्यक्रम के माध्यम से विकसित भारत मोदी की गारंटी’ अभियान के तहत संकल्प पत्र के लिए सुझाव पेटी और मिस्ड कॉल नंबर को लॉन्च किया।

श्रीमती कांता क्रन्दन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृतकाल में 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। विकसित भारत कैसा हो, इसके लिए देश और प्रदेश की जनता की राय जानने के लिए भाजपा ने ‘विकसित भारत मोदी की गारंटी’ अभियान शुरू किया है। इस अभियान के दौरान जनता से प्राप्त सुझावों को इसी साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी के संकल्प पत्र में शामिल किया जाएगा।

गजेंद्र मावी ने कहा कि अभियान के दौरान जनता से प्राप्त सुझावों को होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी के संकल्प पत्र में शामिल किया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत जनता को मोदी सरकार की बीते 10 वर्षों की उपलब्धियों से अवगत कराया जाएगा। अभियान में पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। नमो एप के माध्यम से 10 करोड़ ब्रांड एंबेसडर बनाए जाएंगे और देशभर से संकल्प पत्र के लिए एक करोड़ सुझाव लिए जाएंगे।

कार्यक्रम संयोजक उमेश त्यागी ने बताया कि ये अभियान ३ मार्च से 15 मार्च के बीच चलाया जाएगा जिसमें लोगो से जान संपर्क कर उनसे सुझाव पेटी के माध्यम से लोगो के सुझाव लिए जाएँगे साथ ही जानता से आईडिया लेने के लिए पूरे ज़िले में जन संपर्क अभियान, एलईडी वाहन से लोगो के बीच प्रचार किया जाएगा।

मीडिया प्रभारी तन्मय शंकर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ’विकसित भारत मोदी की गारंटी’ अभियान को जम्मू-कश्मीर से लॉन्च कर चुके हैं। उत्तर प्रदेश में भी यह अभियान लॉन्च हो चुका है और अब इसे जिला, लोकसभा और विधानसभा स्तर पर लॉन्च किया जाएगा। लोगों से सुझाव लेने के लिए विभिन्न स्थानों, पार्टी की बैठकों, कार्यक्रमों में सुझाव पेटियां लगाई जाएंगी। इसके अलावा 9090902024 पर मिस्ड कॉल करके अथवा नमो एप डाउनलोड करके भी लोग अपने सुझाव दे सकेंगे।

बैठक में महामंत्री उमेश त्यागी, गणेश जाटव, सेवानंद शर्मा, धर्मेंद्र कोहली, गिरजा सिंह , युद्धवीर चौहान, गिरीश कोटनाला , मीडिया प्रभारी तन्मय शंकर, मंत्री एस पी चमोली, प्रमोद बेहाल, चमन आवाना, रवि यादव, मंडल अध्यक्ष गोपाल गौड़, कल्लू सिंह, पंकज झा, निर्मल सिंह, प्रदीप चौहान, उमेश यादव, शारदा चतुर्वेदी, ओमवीर अवाना, राम निवास यादव, अहसान, ख़ान, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Contact to us