विधायक तेजपाल नागर ने एनपीसीएल के अधिकारियों के साथ की मुलाकात

138 Views

संदिप कुमार गर्ग


ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विभिन्न सोसायटियों के एओए सदस्य एवं निवासीगण बिजली की समस्याओं के समाधान के लिए मंगलवार को विधायक तेजपाल नागर के नेतृत्व एवं उपस्थिति में एनपीसीएल के अधिकारियों से एनपीसीएल के ऑफिस में मुलाकत की गई और यह मुलाकात एनपीसीएल के नॉलेज पार्क 3 स्थित दफ्तर में दादरी के विधायक तेजपाल नागर ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विभिन्न सोसायटियों में आ रही बिजली की समस्याओं के समाधान के लिए एनपीसीएल के अधिकारियों के साथ मुलाकात हुई है।

बता दे कि इस बैठक में विधायक प्रतिनिधि दीपक यादव के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा वेस्ट की 20 अलग-अलग सोसायटियों के एओए सदस्य एवं निवासीगण भी मौजूद थे। बैठक में निवासियों ने अपनी-अपनी सोसायटियों में आ रही अलग-अलग प्रकार की बिजली की समस्याओं के बारे में एनपीसीएल के अधिकारियों को अवगत कराया एवं यह भी बताया कि कैसे सभी बिल्डर्स निवासियों की साथ एनपीसीएल के द्वारा सैंक्शन बिजली लोड के अपेक्षा कई गुना ज्यादा बिजली लोड निवासियों को बेच रहा है तथा कैसे सैंक्शन लोड के हिसाब से ही बिजली के सभी इक्विपमेंट्स लगा रखे जिससे जैसे ही निवासियों के द्वारा बिल्डर से ख़रीदे गए बिजली लोड के अनुसार बिजली यूज़ करते है वैसे ही बिल्डर के इंटरनल इक्विपमेंट्स, फ्यूज बगैरह उड़ जाते है और एनपीसीएल की बिजली ट्रिप हो जाती है जिसके बाद डीजल जनरेटर का असली खेल शुरू होता है जोकि निवासियों की गलती के बिना उनके ऊपर जनरेटर का 20-25-30 रूपए पर यूनिट के हिसाब से चार्ज करके निवासियों को लूटा एवं परेशान किया जा रहा है

जिसके बाद दादरी विधायक तेजपाल नागर ने एनपीसीएल के अधिकारियों को तत्काल निर्देशित किया कि वो जल्द से जल्द ऐसे सभी बिल्डरों के यहाँ ऑडिट कराये एवं जो भी और जरुरी इंफ्रास्ट्रक्चर एवं दूसरे जरुरी कदम है उनको जल्द से जल्द पूरा कराये और दोषी बिल्डरो के ऊपर तत्काल कार्यवाही करें तथा निवासियों को उनकी सोसाइटी में आ रही बिजली की समस्याओं का तत्काल समाधान करे एवं यह सुनिश्चित करें कि किसी भी परिस्थिति में किसी भी निवासी एवं आमजन को बिजली की समस्या नहीं होनी चाहिए एवं यह भी बताया कि वह जल्द ही उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय ऊर्जा मंत्री जी से मिलकर इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द कराने की कोशिश करेंगे और हर कदम पर निवासियों एवं क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर उनकी हर संभव मदद की जायेगी।

जिस पर एनपीसीएल के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द ही यह ऑडिट की प्रक्रिया शुरू की जायेगी और इसके अलावा निवासियों को बिजली की कोई भी समस्या ना हो उसके लिए जो भी जरुरी इंफ्रास्ट्रक्चर और कदम उठाने पड़ेंगे वो हर संभव कदम जल्द से जल्द उठाये जाएंगे, एवं बिजली डिस्ट्रीब्यूशन में अगर किसी भी बिल्डर के इंटरनल सिस्टम में खराबी की बजह से बिजली ट्रिप करती है तो उसकी जानकारी भी निवासियों को किसी माध्यम से जरूर शेयर की जायेगी।

बैठक में मल्टीप्वाइंट कनेक्शन का मुद्दा भी छाया रहा। बैठक के दौरान माननीय विधायक ने एनपीसीएल अधिकारियों से मल्टीप्वाइंट कनेक्शन को लेकर पूरी जानकारी हासिल की और सभी उपभोक्ताओं को मल्टीप्वाइंट कनेक्शन देने को कहा। एनपीसीएल ने विधायक को जानकारी दी कि माननीय उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के आदेशानुसार उन सभी सोसायटियों में जहां सिंगल प्वाइंट कनेक्शन हैं वहां डोर-टू-डोर सर्वे कर लोगों की सहमति लेकर मल्टीप्वाइंट कनेक्शन लगाया जाना है। एनपीसीएल और सभी एओए पदाधिकारियों का पक्ष जानने के बाद माननीय विधायक ने इस काम में तेजी लाने को कहा। माननीय विधायक ने सभी एओए पदाधिकारियों से कहा कि वो अपने यहां सभी लोगों को एकजुट कर इस काम को पूरा करें। माननीय विधायक ने साथ में ये भी कहा कि अगर कोई बिल्डर इसमें आना-कानी करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मल्टीप्वाइंट कनेक्शन के बाद ग्रेनो वेस्ट की कुछ सोसायटी के लोगों ने अपने यहां खराब इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण बिजली जाने की भी शिकायत की। बैठक में मौजूद कुछ एओए पदाधिकारियों ने अपने यहां बिल्डर पर सोसायटी में बिजली सप्लाई के लिए तय मानक के मुताबिक पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार नहीं करने की बात कही। कुछ एओए पदाधिकारियों ने कहा कि जरूरी बिजली उपकरणों और समय-समय पर बिल्डर की तरफ से उनके रखरखाव नहीं होने के कारण आए दिन उनके यहां बिजली की समस्या बनी रहती है। माननीय विधायक ने एनपीसीएल से ऐसे सभी सोसायटियों में मौजूद इंफ्रास्ट्रक्चर का निरीक्षण कर उनकी रिपोर्ट संबंधित एओए पदाधिकारियों के साथ साझा करने को कहा। विधायक श्री तेजपाल नागर ने ये भी कहा कि निरीक्षण के बाद जिस बिल्डर या सोसायटी में आंतिरक इंफ्रास्ट्रक्चर दुरुस्त नहीं है उसे फौरन नोटिस भेजा जाए।

एनपीसीएल के अधिकारियों ने विधायक श्री नागर को जानकारी दी कि जलपुरा में एक ग्रिड सब स्टेशन एक महीने पहले चालू हो गया है जहां से एनपीसीएल ने 5 फीडर लेकर उस पर लोड ले लिया है। एनपीसीएल की ओर से विधायक को ये भी जानकारी दी गई कि नॉलेज पार्क 5 में भी 63 एमवीए का एक ट्रांसफॉर्मर चालू हो गया है जिस पर एनपीसीएल ने 6 फीडर लोड ले लिया है, यहां यूपीपीटीसीएल की ओर से 63 एमवीए का एक और ट्रांसफॉर्मर 15 दिन के भीतर चालू हो जाएगा। आज की इस बैठक में एनपीसीएल की तरफ से सारनाथ गांगुली, सुबोध त्यागी एवं तरुण जी उपस्थित रहें तथा भाजपा बिसरख मंडल अध्यक्ष मुकेश चौहान, गौरव पटेल, पंकज सिंह, परवेश, विपिन, पीयूष, अनुभव, अर्चना, चित्रा, नीतू, सुधीर, प्रशांत, अनुरुद्ध, डीके जैसवाल, राज, अमित, नाना जी, संजीव, आर वी चौधरी आदि एओए के सदस्य एवं निवासीगण उपस्थित रहे।

Contact to us