Thursday, July 17, 2025
spot_img
Homeनोएडाकिसानों का मुआवजे का निस्तारण कर प्लॉट स्वामियों को भौतिक कब्जा दिलाने...

किसानों का मुआवजे का निस्तारण कर प्लॉट स्वामियों को भौतिक कब्जा दिलाने का दिया ज्ञापन

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। शनिवार आरडब्लूए सेक्टर 145 के पदाधिकारियों व प्लॉट स्वामियों का प्रतिनिधिमंडल गौतमबुधनगर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से सेक्टर 145 में विकास कार्य को लेकर मिला व ज्ञापन सौंपा। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष एड.लाटसाहब लोहिया और उपाध्यक्ष सुभाष भाटी ने ज़िलाधिकारी मनीष वर्मा से मिलकर सेक्टर 145 के गाँव बेगमपुर माजरा के किसानों का मुआवजे का निस्तारण कर प्लॉट स्वामियों को भौतिक कब्जा दिलाने का ज्ञापन दिया।

ज़िलाधिकारी ने मामले की जानकारी लेकर जल्द से जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। नोएडा प्राधिकरण द्वारा 5 प्रतिशत के लगभग 2300 भूखंड आवंटित किए थे लेकिन किसानों के मुआवजा की वजह से अभी तक विकास कार्य नहीं हो पाया है सेक्टर 145 में 5% किसानों के भूखंडों का आवंटन नोएडा प्राधिकरण ने सन 2016 में किया था जिसको 8 वर्ष हो गए हैं जिसमें भूखंड स्वामियों ने नोएडा प्राधिकरण से रजिस्ट्री भी करा ली है।

जिसमें करीब 2300 भूखंड है किसानों के उचित मुआवजे के निस्तारण के चलते आज तक पूरे सेक्टर का विकास कार्य नहीं हो पाया है जिससे आवटीयों को मौके पर कब्जा नहीं मिल रहा है क्योंकि उचित मुआवजा का मामले को लेकर माननीय सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है इस मौके पर कोषाध्यक्ष संजय चौहान महासचिव नीरज शर्मा सचिव सचिन शर्मा एमपी शर्मा हितेंदर कुमार राजकुमार शर्मा श्याम सुंदर नवीन गोयल आमिर घनश्याम पांडे राजेश चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments