संध्या समय न्यूज संवाददाता
नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के नारायणा इलाके में एक स्कूल में बदबूदार गैस फैलने से काफी बच्चे बीमार हो गए और उन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सभी बच्चों का इलाज चल रहा है। इन बच्चों ने स्कूल के अंदर क्लास रूम में उल्टी करना शुरू कर दिया था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम छानबीन में जुट गई है।
डीसीपी विचित्र वीर ने बताया
इस मामले की पुष्टि करते हुए पश्चिम जिला डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि नारायणा के निगम प्रतिभा विद्यालय से कुछ बच्चों के वोमिटिंग करने की सूचना मिली थी। मौके पर पुलिस टीम पहुंची और वहां से बच्चों को नजदीकी अस्पतालों में एडमिट कराया गया। कुल 24 बच्चों को अस्पताल में भेजा गया है।
शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि क्लास रूम में पढ़ रहे बच्चों को अचानक कुछ बदबू आने लगी थी। उन्होंने कुछ देर पहले ही खाना खाया था और उसके बाद काफी बच्चे वोमिटिंग करने लगे। यह गैस की बदबू किस तरह की थी, क्या थी, इसको लेकर अभी पता लगाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि बदबूदार गैस की चपेट में आने से बीमार बच्चों को आरएमएल अस्पताल और आचार्य भिक्षु अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सबसे ज्यादा 15 बच्चों को आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आचार्य भिक्षु अस्पताल में 9 बच्चों को भर्ती कराया गया है।
एमसीडी की ओर से आधिकारिक जानकारी
इस मामले पर एमसीडी की ओर से आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया है कि यह घटना नारायणा इलाके के एमसीडी स्कूल में हुई है और जिसके बाद 24 स्कूली छात्रों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। गैस रिसाव पास के रेलवे ट्रैक पर हुआ था। कुल 24 बच्चों में से 15 छात्रों को आरएमएल अस्पताल ले जाया गया है और 9 छात्रों को आचार्य भिक्षुक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एमसीडी स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की एक टीम और शिक्षा विभाग के अधिकारी भी स्थिति पर नजर रखने के लिए अस्पताल में मौजूद हैं।