नोएडा जिला अस्पताल में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

240 Views

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। नोएडा के सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल के बेसमेंट में बुधवार सुबह करीब 4:00 बजे स्थापित सर्वर रूम में आग लग गई और आग की सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की आठ गाड़ियां पहुंची। जिसमें दमकल विभाग और जिला अस्पताल के कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया। आग का जहरीला धुआं पहली मंजिल तक फैल गया था। वहां भर्ती मरीजों को सकुशल बाहर निकला गया।

सर्वर रूम आग लगने से मचा हड़कंप
अस्पताल के बेसमेंट से तड़के सुबह धुआं निकलता देख गार्डों ने इसकी सूचना डाक्टरों को दी। बेसमेंट में नीचे जाकर देखो तो सर्वर रूम में आग लगी है। मामले की सूचना डायल-112 के अलावा 102 पर दी गई है। वहीं आइसीयू, इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों को दूसरे तल पर शिफ्ट करने का काम शुरू हुआ।

जाने, कैसे हुआ हादसा
मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि बुधवार सुबह 4 बजे के करीब दमकल विभाग को सूचना मिली कि जिला अस्पताल के बेसमेंट में रखे यूपीएस में आग लग गई है। आग की सूचना पर मौके पर दमकल विभाग की आठ गाड़ियां पहुंची। जिला अस्पताल के कर्मचारियों और फायर ब्रिगेड ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। यूपीएस में आग लगने के चलते बैट्री से जहरीला धुआं निकला और पहली मंजिल तक पहुंच गया। डॉक्टर और अस्पताल के अन्य कर्मचारियों ने वहां भर्ती मरीजों को सकुशल बाहर निकाल लिया। जांच में पता चला है कि 25 दिन पहले यूपीएस की बैट्री बदली गई थी। इस घटना में कोई जनहानि नहीं है।

अस्पताल प्रशासन ने निभाई अच्छी भूमिका
जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर रेनू अग्रवाल ने बताया कि आग लगने के बाद कुछ देर के लिए अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई थी, लेकिन प्रथम तल पर भर्ती मरीजों को बाहर निकाल कर लोगों को शांत कराया गया। फिलहाल सुबह से ओपीडी सुचारू रूप से चालू है। अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा संबंधी कोई भी दिक्कत नहीं है। अस्पताल में आग लगने की सूचना से वहां भर्ती मरीजों के तीमारदार और उनके रिश्तेदार भी काफी संख्या में सुबह को अस्पताल पहुंच गए। वहां मौजूद पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर और परिस्थितियों से अवगत कराकर उन्हें वापस भेजा। काफी लोग सोशल मीडिया और फोन के माध्यम से अपने रिश्तेदारों के बारे में जानकारी हासिल करते रहे।


Discover more from संध्या समय न्यूज

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from संध्या समय न्यूज

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Contact to us