ऋषि तिवारी
कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ़ हॉनर प्रिया सिंह ने कहा कि न्यूज़ एंकरिंग के समय हमें अपने फैक्ट चेक और फाइव सेंसेस हमेशा सक्रीय रखने की आवश्यकता होती है। कार्यक्रम में डॉ. विवेक कुमार और श्री प्रसून नारायण, दोनों बाह्य विषय विशेषज्ञों ने भी फिल्म और थियेटर से जुड़े अपने विचार रखें। इस अवसर मीडिया विभाग के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों और विद्यार्थियों का ध्यान अपनी और आकृष्ट किया। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। विभिन्न सात प्रतियोगिताओं जिसमें न्यूज़ राइटिंग, न्यूज़ प्रेजेंटेशन, पीस टू कैमरा, स्पॉट फोटोग्राफी, पोस्टर डिजाइनिंग, स्नैप स्टोरी और नुक्कड़ नाटक के विजेताओं और उपविजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मीडिया विभाग के विभगाध्यक्ष डॉ. शम्भू शरण गुप्ता ने सभी अतिथियों, बाह्य विशेषज्ञों और विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों और सहयोगियों का धन्यवाद और आभार किया.