Lok Sabha Elections: सांसद डॉ महेश शर्मा की प्रचंड विजय की तैयारी जोरो पर

138 Views

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। भाजपा नोएडा की टीम आगामी लोक सभा चुनाव में पूरी तैयारी के साथ लग गई है। इसी के चले मिशन अबकी बार 400 पार गौतमबुद्धनगर लोकसभा से प्रत्याशी माननीय सांसद डॉ महेश शर्मा की प्रचंड विजय की तैयारी को लेकर महाराणा प्रताप मंडल सेक्टर 34 के बारात घर में बैठक हुई। बैठक में जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता, महिला आयोग अध्यक्ष विमला बाथम,लोकसभा सह प्रभारी के.के शुक्ला सम्मलित हुआ।

बैठक में सेक्टर संयोजक, प्रभारी, पन्ना प्रमुख मण्डल की टीम के साथ मनोज गुप्ता ने चर्चा करी साथ ही हर घर तक अपने कार्यकर्ता कैसे पहुँचे उसकी तैयारी का पूरा ब्यौरा लिया। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को नोएडा बैठक में जिला महामंत्री गणेश जाटव, उमेश त्यागी, धर्मेंद्र गुप्ता, नरेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष गोपाल गौड़, मण्डल के पदाधिकारीगण, शक्ति केंद्र प्रभारी/संयोजक,वरिष्ठ कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Contact to us