सुरेन्द्र दुआ संवाददाता
नूंह। विभिन्न देशों में तैनात भारतीय राजदूतों के प्रतिनिधि मंडल ने आज गाँव खेडला में टीम प्रदीप कुमार डिप्टी सेक्रेटरी, प्रेम चंद ऑफ इंडिया, अबू धाबी, मनोज शर्मा फस्र्ट सेक्रेटरी ऑफ इंडिया ने गाँव खेडला में आंगनवाड़ी सेंटर में विजिट किया गया, पोषण अभियान व बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ आदि कि समीक्षा की। हरप्रीत, लड़कियों का जन्मदिन, अनिता, मीनू 2 गर्भवती महिलाओ की गोदभाराई की गई। इस के तहत गर्भवती, दूध पिलाने वाली माताओ, और बच्चों को एनीमिया मुक्त करने के लिए खानपान के बारे में बताया गया।
इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी मीरा, सीडीपीओ सुदेश, वन स्टॉप सेंटर प्रभारी अशफाक अली, अनिता यादव,अंशुल, सरोज सुपरवाइजर, रिहाना, राजन, दया, ममता आंगनवाड़ी वर्कर्स, सरपंच आरिफ अली भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि सरकार अपने नागरिकों के जीवन-स्तर को सुधारने और सभी के लिए समावेशी विकास सुनिश्चित करने अर्थात् ‘‘सबका साथ सबका विकास’’ के लिए प्रतिबद्ध है। उनकी क्षमता का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने के लिए यह कार्यक्रम फलती-फूलती अर्थव्यवस्था में पूर्ण रूप से भाग लेने के संबंध में लोगों की क्षमता को सुधारने पर ध्यान केंद्रित करता है। स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास तथा बुनियादी अवसंरचना इस कार्यक्रम के विशिष्ट क्षेत्र हैं।
उन्होंने कहा कि नीति आयोग द्वारा देशभर में बहुत से जिलों को आकांक्षी जिलों के रूप में चिन्हित किया गया है जिसमें नूंह जिला भी शामिल है। उन्होंने कहा कि नीति आयोग के दिशा निर्देशानुसार अपने जिला में विकास कार्यों में सुधार कर लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाना और अपने जिला को प्रदेश भर में अव्वल लाना है। इस अवसर पर एसडीएम तावडू संजीव कुमार, मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोग वैभव चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।