संदिप कुमार गर्ग
नई दिल्ली। शराब घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में चुनावी प्रचार शुरू कर दिया है। पश्चिमी दिल्ली लोकसभा के उत्तम नगर इलाके में एक रोड शो को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जनता चाहेगी तो मुझे फिरसे जेल नहीं जाना पड़ेगा। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा वाले कह रहे हैं कि 20 दिनों के बाद मुझे वापस जेल जाना होगा लेकिन अगर आप सभी ‘झाड़ू’ का बटन दबाएंगे तो मुझे नहीं जाना पड़ेगा, आपके पास शक्ति है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ केजरीवाल ने पार्टी के नई दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार सोमनाथ भारती के समर्थन में मोती नगर में एक रोड शो किया। आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल एक जून तक अंतरिम जमानत पर हैं। उन्हें दो जून को आत्मसमर्पण करना है।
क्या बोले अरविंद केजरीवाल?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उत्तम नगर में एक रोड शो किया और इस दौरान कहा कि देखो भगवान ने सुन ली, थोड़ा इधर दर्द था थोड़ा आपके दिल में दर्द था, अब बेल मिल गई तो मैं आपके बीच हूं। 20 दिन बाद जेल में वापस जाना है। आप लोग जो बटन दबाओगे अगर वो झाड़ू पर दब गया तो मुझे जेल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा,”आपके हाथ में ताकत है और यही हमें जिता सकता है।
भाजपा पंजाब और दिल्ली में ‘आप’ की सरकार गिराना चाहती थी: केजरीवाल
केजरीवाल ने रविवार को दावा किया कि उनकी गिरफ्तारी के बाद भाजपा पंजाब और दिल्ली में ‘आप पार्टी’ की सरकार को गिराना चाहती थी, लेकिन उसका यह मकसद पूरा नहीं हो पाया। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने यहां अपनी पार्टी के विधायकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘मेरी गिरफ्तारी के बाद ‘आप’ और अधिक एकजुट हो गई है।’ केजरीवाल ने कहा, ‘मेरी गिरफ्तारी से पहले भाजपा के लोग कहते थे कि वे पार्टी तोड़ देंगे और दिल्ली तथा पंजाब में हमारी सरकार गिरा देंगे।’ उन्होंने कहा, ‘उनकी यही रणनीति थी कि वे मुझे गिरफ्तार कराएंगे, पार्टी तोड़ देंगे, दिल्ली और फिर पंजाब में भी सरकार गिरा देंगे, लेकिन मेरी गिरफ्तारी के बाद उनकी यह रणनीति विफल हो गई। आप सब टूटे नहीं।’
मैं स्कूल बनवाया, तो जेल भेज दिया
सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैं सोच रहा था कि इन्होंने मुझे जेल क्यों भेजा, क्योंकि मैंने अच्छे स्कूल बना दिए है, फ्री बिजली का इंतजाम किया। आप लोगों के लिए काम किया, मैं 500 स्कूल बना रहा हूं, तो जेल में डाल दे रहे हैं। यह तानाशाही है। इस तानाशाही के खिलाफ लड़ना है। उन्होंने कहा कि तिहाड़ में पंद्रह दिनों तक इन्होंने मुझे सुगर की दवाई नहीं दी। मैंने मोहल्ला क्लिनिक और अस्पताल बनाए, इसलिये जेल भेज दिया. अगर कोई अच्छा काम करता है तो करने दो।