केजरीवाल का भाजपा पर हमला, मोदी जीते तो अमित शाह होगे पीएम

147 Views

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल से रिहा होने के बाद शनिवार को अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर के दर्शन किए और इसके बाद पार्टी के दफ्तर में एक सभा को संबोधित किया और इस दौरान उन्होंने भाजपा औऱ पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पीएम नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि अगर भाजपा लोकसभा चुनाव जीत जाती है तो विपक्ष के सभी नेताओं को जेल में डालकर एक राष्ट्र एक नेता के खतरनाक मिशन को पूरा करेगी। आप पार्टी को कुचलने में पीएम नरेन्द्र मोदी ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। पार्टी के चार सबसे बड़े नेता को जेल में भेजने के बाद भी उनकी पार्टी और मजबूती से उभरी है। सीएम आप पार्टी को कुचलना चाहते हैं। यह जनतंत्र नहीं है इसे देश की जनता नहीं पसंद करती है।

‘पीएम मोदी ने चालू किया खतरनाक मिशन’
उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी कह रहे हैं कि वह भ्रष्टाचार से लड़ रहे हैं लेकिन उन्होंने देश के सबसे भ्रष्ट लोगों को अपने पार्टी में शामिल कर लिया है। उन्हें अगर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़नी है तो केजरीवाल से सीखनी होगी। प्रधानमंत्री देशवासियों को बेवकूफ समझने की भूल न करें। पीएम मोदी ने एक बेहद खतरनाक मिशन शुरू कर रखा है। वह एक राष्ट्र एक नेता की राह पर चल रहे है। इसमें सभी विपक्ष को खत्म कर देंगे। अगर वह चुनाव जीत गये तो विपक्ष के बाकी सारे नेता जेल के अंदर होंगे।

अपनी पार्टी के नेताओं की भी राजनीति खत्म करेगे पीएम मोदी
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अपनी पार्टी के नेताओं की भी राजनीति खत्म करने पर लगे हैं। इस बार अगर चुनाव जीत गए तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी बदल देंगे। इससे पहले उन्होेंने कई राज्यों में भाजपा के दिग्गज नेताओं को किनारे लगाने का काम किया है। आज एक तानाशाह देश के जनतंत्र को खत्म करना चाहता है। वह 140 करोड़ देशवासियों से अग्रह करते हैं कि देश के जनतंत्र को बचायें।

‘मोदी अपने लिए वोट नहीं मांग रहे’
सीएम केजरिवाल ने कहा कि वह देश को बचाने के लिए पूरे देश में जाएंगे और मोदी अपने लिए वोट नहीं मांग रहे बल्कि वह गृहमंत्री अमित शाह को प्रधानमंंत्री बनाना चाहते हैं क्योंकि अगले साल 17 सितंबर को प्रधानमंत्री 75 साल के हो जाएंगे। चार जून के बाद भाजपा की सरकार नहीं बन रही है। सभी राज्यों में भाजपा की सीटें कम हो रही हैं। इनकी एक भी राज्य में सीटें नहीं बढ़ रही है। देश में इंडिया समूह की सरकार बनेगी और उसमें आप पार्टी भी भागीदार होगी। दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलायेंगे।

Contact to us