60 Views
संदीप कुमार गर्ग
नोएडा। नोएडा में सैक्टर 48 में सैक्टर वासियों ने संयुक्त रूप से होलिका चौक पर एकत्रित होकर के 1100 देसी घी के दिए प्रज्वलित कर राम दीपावली मनाई इस अवसर पर हमारे बीच राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त साध्वी डॉक्टर प्रज्ञा भारती जी भी उपस्थित रहीं और उन्होंने आज के पर्व के महत्व पर अपने उद्बोधन का प्रसाद दे कर हम सभी सैक्टर वासियों को अनुग्रहित किया।
RWA -BCD SECTOR 48 की समस्त कार्यकारिणी आप सभी की आभारी है कि आप सभी ने इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर इस आयोजन को न केवल सार्थक बनाया अपितु इसे भव्यता भी प्रदान की। इस अवसर पर हमारे ही सैक्टर की निवासी श्रीमती शिल्पी जी ने भी बहुत सुंदर भजन गाए जिसका उपस्थित जनसमूह ने भरपूर आनंद उठाया हम शिल्पी जी के भी आभारी हैं जिन्होंने अपने बहुत सुंदर गायन से पूरे माहौल को राम मय कर दिया।