इंटर कॉलेज वॉलीबॉल टूर्नामेंट में आईएमएस की टीम अव्वल

32 Views

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। सुंदरदीप महाविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर्महाविद्यालय वॉलीबॉल टूर्नामेंट में आईएमएस नोएडा की टीम ने जीत हासिल की। इस दो दिवसीय टूर्नामेंट में 2-0 की बढ़त के साथ आईएमएस की टीम अव्वल रही। संस्थान की टीम ने फाइनल मुकाबले में सुंदरदीप कॉलेज के टीम को हराया। वहीं सेमीफाइनल मुकाबले में आईटीएस गाजियाबाद की टीम को 2-0 से मात दी।

आईएमएस नोएडा के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने संस्थान के वॉलीबॉल टीम को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी ने अपनी कड़ी मेहनत एवं आत्मविश्वास से प्रतिस्पर्धा में अद्भुत कौशल दिखाया है। यह मेडल आपकी मेहनत और समर्पण का प्रतीक है साथ ही हम सभी के लिए संदेश है कि हम अपनी लगन से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।

आईएमएस नोएडा के वाइस प्रेसिडेंट चिराग गुप्ता ने छात्रों की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह पदक छात्रों के मेहनत और खेल कौशल का प्रमाण है। वहीं स्पोर्ट्स कॉडिनेटर रीना मैसी ने बताया कि सुंदरदीप महाविद्यालय द्वारा दो दिवसीय इंटर कॉलेज वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां आईएमएस नोएडा की टीम ने 2-0 से मात देकर अंतर्महाविद्यालय वॉलीबॉल टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम किया। उन्होंने कहा कि आईएमएस नोएडा आगे भी छात्रों को खेल गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करता रहेगा।


Discover more from संध्या समय न्यूज

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from संध्या समय न्यूज

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Contact to us