Ignite-2K23: एक दिवसीय रंगारंग वार्षिक मीडिया फेस्ट का आयोजन

85 Views

संदीप कुमार गर्ग संवाददाता


नोएडा। सत्यम स्कूल ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में एक दिवसीय रंगारंग वार्षिक मीडिया फेस्ट ‘इग्नाइट- 2K23’ का आयोजन किया गया, जिसकी थीम ‘सांस्कृतिक विविधता का उत्सव और आजादी का अमृत महोत्सव’ था। इस मीडिया फेस्ट का उद्देश्य ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावनाओं को जागृत करने के लिए प्लैटफॉर्म मुहैया कराना था। कार्यक्रम का शुभारम्भ सत्यम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की चेयरपर्सन, ट्रस्टी और गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन और सरस्वती वंदना से हुआ वही सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ सुखमंच थिएटर के महमोहक नुक्कड़ नाटक से हुआ।

इस कार्यक्रम के अतिथियों में प्रवर्तन निदेशालय के पूर्व प्रमुख कर्नल सिंह, जस्टिस आर. एन. मिश्रा, सरोज मिश्रा, भारतीय डाक सेवा अतिरिक्त सचिव ओंबिर सिंह, रेडियो जॉकी राहुल माकिन, गायक अवि राजपूत, निर्भया कांड की पैरवी करने वाली सुप्रीम कोर्ट की वकील सीमा कुशवाहा, फोर्टिस नॉएडा न्यूरोसर्जन डॉ. राहुल गुप्ता, रूचि अनुराग तेलांग आदि रहे।

इस अवसर पर सत्यम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की चेयरपर्सन स्नेह सिंह और ट्रस्ट्री सेकेट्री प्रदीप गुप्ता ने इस फेस्ट के सफल आयोजन पर स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन के संचालकों और छात्राओं का उत्साहवर्धन किया, उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्राओं में प्रतिसपर्धा की भावना जागृत होती है जो ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की ओर मार्ग प्रशस्त करती है। इस कार्यक्रम में ऐड मैड, हल्ला बोल (नुक्कड़ नाटक), सप्तक (सोलो सिंगिंग), वॉक ऑफ (फैशन शो), फुट लुज़ (सोलो डान्स), स्टेप अप (ग्रुप डान्स), अल्फाज (ओपन माइक) क्लिकोमेनिया (फोटोग्राफी) एवं रोलिंग रिल्स (मोबाइल फिल्म मेकिंग) की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

 

Contact to us